Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरMurder after kidnapping 3 year old child in Buxar Bihar child dead body thrown at door Bihar police Corona lockdown

3 साल के मासूम की अपहरण के बाद हत्या, दरवाजे पर फेंकी लाश

बिहार के बक्सर जिले के सिमरीथाना क्षेत्र के नगपुरा गांव में तीन वर्षीय बच्चे अपहरण के बाद हत्या कर शव को मृतक के दरवाजे के सामने फेंक दिये जाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। घटना की सुचना...

Malay Ojha सिमरी। एक संवाददाता, Mon, 4 May 2020 02:46 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के बक्सर जिले के सिमरीथाना क्षेत्र के नगपुरा गांव में तीन वर्षीय बच्चे अपहरण के बाद हत्या कर शव को मृतक के दरवाजे के सामने फेंक दिये जाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। घटना की सुचना मिलने के बाद पुलिस मौक पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए बक्सर भेज दिया। बच्चे के परिजनों की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है। 

मामले में थाना प्रभारी जुनैद आलम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल यह घटना संदेहास्पद है। पुलिस एक साथ कई पहलूओं पर जांच कर रही है। मामले में संलिप्त अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

घटना के बारे में मृतक बच्चा रियांश के पिता लालू यादव ने बताया कि रविवार की सुबह सात बजे से रियांश घर से निकलकर दरवाजे पर ही खेल रहा था। कुछ देर बाद जब हम बाहर निकले तो रियांश वहां नहीं था। परिजन बच्चे को आस पड़ोस में ढूंढने लगे। लेकिन जब रियांश कहीं नहीं मिला तो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी के पास पहुंचे। सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधी भरतशर्मा ब्यास ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौक पर पहुंचकर  परिजनों से बच्चे के बारे में जानकारी प्राप्त किया। 

पुलिस व परिजन सुबह आठ बजे से देररात तक रियांश को ढूंढते रहे। लेकिन वह कहीं भी नहीं मिला। जब सोमवार की सुबह परिजन रियांश को ढूंढने के लिए निकले तो देखा कि दरवाजे से कुछ दूरी पर रियांश का शव पड़ा मिला। शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने इस घटना की सुचना पुलिस को दिया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें