Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsMarried Woman Evicted by In-Laws Husband Remarries Amid Legal Battle

ससुराल से विवाहिता को निकाला, पति ने रचाई दूसरी शादी

एक शादीशुदा महिला अंजली राय को उसके ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया, क्योंकि उसके पिता ने अपनी संपत्ति उनके नाम नहीं की थी। उसके पति ने धोखे से तलाकनामा पर दस्तखत कराए और दूसरी शादी कर ली। अंजली ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 23 Dec 2024 08:47 PM
share Share
Follow Us on

पेज तीन के लिए ------- मुकदमा धोखे में रखकर उससे तलाकनामा पर दस्तखत करा लिया गया 6 दिसंबर को मारपीट कर महिला को उसके घर से भगा दिया गया बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। एक शादीशुदा महिला को ससुराल से सिर्फ इसलिए निकाल दिया गया कि उसके पिता ने अपनी जमीन और मकान ससुराल वालों के नाम नहीं लिखी। इतना ही नहीं इंडियन आर्मी में कार्यरत पति ने दूसरी शादी भी रचा ली। पीड़िता ने इस आरोप में पति सहित ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ महिला थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया है। शहर के मलहचकिया निवासी जयशंकर राय की पुत्री अंजली राय के मुताबिक उसकी शादी 02 फरवरी 2019 को राजपुर थाना के सोनपा जलीलपुर निवासी सत्येंद्र प्रधान के पुत्र अमित प्रधान से हुई थी। अमित इंडियन आर्मी में है। अंजली की मानें तो शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोगों का कहना था कि तुम्हारा कोई भाई नहीं है। ससुर का दबाव रहता था कि अपने पिता की जमीन, मकान सब मेरी पत्नी के नाम लिखवा दो। इसके लिए उसे प्रताड़ित भी किया जाता था। अंजली का आरोप है कि धोखे में रखकर उससे तलाकनामा पर दस्तखत करा लिया गया, जिसे बाद में अदालत ने खारिज भी कर दिया। इस बीच बीते 25 नवंबर को उसके पति ने दूसरी शादी रचा ली। जब वह ससुराल पहुंची तो उसके साथ मारपीट की गई। बीते 6 दिसंबर को मारपीट कर यह कहते हुए उसे घर से भगा दिया गया कि अब दूसरी शादी हो चुकी है। तुम्हारी यहां कोई जरूरत नहीं। अंजली ने अब पति, देवर और सास-ससुर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें