Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsLocal MP Sudhakar Singh Raises Concerns Over Rehabilitation Funds for Chausa Thermal Power Project

पुनर्वास अनुदान में अनियमितता: सांसद

चौसा के सांसद सुधाकर सिंह ने नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा सचिव को ज्ञापन सौंपा, जिसमें एसजेवीएन की ताप विद्युत परियोजना के लिए अधिग्रहित 1048 एकड़ जमीन के प्रभावित परिवारों को मिलने वाले पुनर्वास...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 8 Dec 2024 08:21 PM
share Share
Follow Us on

चौसा, एक संवाददाता। स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह ने नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा सचिव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में चौसा में निर्माणाधीन ताप विद्युत परियोजना का निर्माण करने वाली एसजेवीएन की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी एसटीपीएल द्वारा प्लांट के लिए अधिग्रहित की गई 1048 एकड़ मुख्य जमीन के प्रभावित परिवारों को दी जाने वाली पुनर्वास अनुदान (आरजी) की राशि की अनियमितता की चर्चा की है। बताया कि राष्ट्रीय पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन नीति भू अर्जन अधिनियम-2013 की दूसरी अनुसूची के तहत नवीनगर थर्मल पावर प्लांट के प्रभावित परिवारों को देय है। इससे कम लाभ दिया जाना चौसा के प्रभावित परिवारों के लिए नीतिगत और न्याय संगत नहीं है। सांसद ने दिए गये ज्ञापन में अन्य विभिन्न बिन्दुओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए चौसा प्रखंड के प्रभावित गांवों के किसानों और मजदूर के जीवन यापन और बेहतर जीवन जीवन के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें