Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsLocal Market CCTV Cameras Malfunction Criminals Thrive

बाजार का सीसीटीवी कैमरा खराब

स्थानीय बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब होने से अपराधियों और शराब तस्करों के हौसले बढ़ गए हैं। ग्रामीणों ने कैमरों की मरम्मत कराने की मांग की है। सीसीटीवी कैमरे 29 सितम्बर 2022 को लगाए गए थे, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 19 Jan 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on

पेज 4, केसठ, एक संवाददाता। स्थानीय बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब होने से अपराधियों और शराब तस्करों के हौसले बुलंद हो गए हैं। सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान करना और अपराधिक घटनाओं को सुलझाना आसान होता है। ग्रामीणों और समाजसेवियों ने सीसीटीवी कैमरे की मरम्मत कराने की मांग की है। विदित हो की प्रखंड के केसठ नया बजार में अपराध और अपराधियों पर नजर रखने के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे मेंटेनेंस के बिना खराब पड़े है। ग्रामीणों का कहना है की बाजार में सीसीटीवी कैमरा लगने से अपराधियों व शराब तस्करों में भी भय व्याप्त था। 15वीं वित्त से दो सीसीटीवी कैमरे 29 सितम्बर 2022 में लगाए गए थे। जो कुछ माह बाद से ही खराब पड़े हैं। जिससे बजार मे शाम ढलते ही शराब विक्रेता आसानी से शराब बिक्री करते हैं। बाजार के प्रबुद्धजनों व समाजसेवियों ने सीसीटीवी कैमरा की मरम्मती कराने की मांग जनप्रतिनिधियों से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें