पुलिसकर्मियों के हंसी ठहाकों से गूंजा पुलिस लाइन
शनिवार को बक्सर पुलिस लाइन में लाफिंग बुद्धा नागेश्वर दास ने पुलिसकर्मियों को हंसने के तरीके सिखाए। पुलिसकर्मी तनाव में रहते हैं, जिससे कई बीमारियों का खतरा रहता है। लाफिंग बुद्धा ने बताया कि हंसने से...
पेज चार पर फ्लायर -------- लोटपोट लाफिंग बुद्धा ने पुलिसकर्मियों को अकारण हंसने के तरीके बताएं लाफिंग बुद्ध ने बातों-बातों में सभी पुलिसकर्मियों को खूब हंसाया फोटो संख्या-07, कैप्सन- शनिवार को पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को हंसाते लाफिंग बुद्धा नागेश्वर दास। बक्सर, हमारे संवाददाता। सावधान, विश्राम व परेड की आवाज की बजाए शनिवार को पुलिसकर्मियों के हंसी ठहाकों से पुलिस लाइन गूंज उठा। तनाव में रहने वाले पुलिसकर्मी हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। यह कारनामा लाफिंग बुद्धा नाम के प्रसिद्ध सीवान के रहले वाले नागेश्वर दास की देखरेख में हुआ है। लाफिंग बुद्ध ने बातों-बातों में सभी पुलिसकर्मियों को खूब हंसाया। इस दौरान नागेश्वर दास ने पुलिसकर्मियों को संदेश देते हुए कहा कि इस नौकरी में हमेशा तनाव रहता है। इससे शुगर, बीपी सहित कई बीमारियों के होने की संभावना रहती है। अधिकत्तर पुलिसकर्मी इसकी चपेट में भी आ चुके है। साथ ही पुलिस कर्मियों को आम जनता के साथ मिलना और उनकी समस्या को सुनते हुए उसका निदान भी करना है। जब पुलिसकर्मी तनाव में रहेगा। तब वह गुस्से में रहकर बात करेगा। इससे आम जनता के बीच सही सामजस्य नहीं बैठ पाता है। वहीं जब कर्मी खुश मिजाज होकर उनकी बातों को सुनते है। उसका निदान निकाले है। तब आम जनता भी इसकी साराहना करती है। इस दौरान लाफिंग बुद्धा नागेश्वर दास ने पुलिसकर्मियों को अकारण हंसने के तरीके भी बताएं। उनसे आग्रह किया कि इस विधि का पालन करते हुए खूब हंसे और दूसरे को भी हंसने के लिए विवश करें। कार्यक्रम में सार्जेंट मेजर मनोरंजन कुमार, सार्जेंट विक्की कुमार, सजन, राहुल कुमार, सुरेंद्र कुमार, विकास कुमार व पुलिस मेंस् एसोसिएशन के मंत्री प्रकाश कुमार सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।