Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरLand Dispute Hearing in Dumraon Nine Cases Addressed and Resolved

चार थानों में जमीन विवाद के नौ मामलों की हुई सुनवाई

डुमरांव में जमीन विवाद शिविर में नौ फरियादियों की शिकायतें सुनी गईं। डुमरांव थाना में सीओ शमन प्रकाश और थानाध्यक्ष शंभू भगत ने तीन मामलों की सुनवाई की, जिसमें से एक का निष्पादन हुआ। कोरानसराय में चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 23 Nov 2024 08:38 PM
share Share

डुमरांव। डुमरांव, नया भोजपुर, कोरानसराय और कृष्णाब्रह्म थाने के जमीन विवाद शिविर में नौ फरियादियों की फरियाद सुनी गई। डुमरांव थाना में आयोजित जनता दरबार में पहुंचे पीड़ितों के मामले पर सीओ शमन प्रकाश और थानाध्यक्ष शंभू भगत ने बारी-बारी से तीन मामलों पर सुनवाई की। जिसमें से एक मामले का निष्पादन किया गया। वहीं, कोरानसराय में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने हल्का कर्मचारियों के साथ जमीन विवाद के चार मामलों पर सुनवाई की। जिसमें दो का निष्पादन किया गया। वहीं, नया भोजपुर ओपी में एक मामला आया। जिसमें सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई। वहीं, कृष्णाब्रह्म थाने में एक मामला आया। जिसका आपसी समझौते के आधार पर निष्पादन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें