नावानगर में बर्थ डे पार्टी के लिए कोल्ड ड्रिंक्स लाने गया था किशोर, बोलोरो ने धक्का मार किया माहौल गमगीन
से गांव में गमगीन माहौल कायम हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जीतवाडीह ( पसिया टोला ) गांव निवासी वकील सिंह घर जुड़वा पोतों का जन्मोत्सव मनाया जा रहा था । इसी बीच महेंद्र सिंह का पुत्र सुजीत...
नावानगर। एक संवाददाता
नावानगर-सिकरौल मार्ग पर स्थानीय थाना के जीतवाडीह गांव के पास एक बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार किशोर की मौत हो गई। जबकि दूसरा गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घटना शुक्रवार की देर शाम लगभग साढ़े सात बजे की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों के करुण-क्रंदन से गांव में गमगीन माहौल कायम हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जीतवाडीह ( पसिया टोला ) गांव निवासी वकील सिंह घर जुड़वा पोतों का जन्मोत्सव मनाया जा रहा था । इसी बीच महेंद्र सिंह का पुत्र सुजीत कुमार ( 20 वर्ष ) जन्मोत्सव की पार्टी के लिए कोल्ड ड्रिंक्स लाने के लिए अपने चचेरे भाई सन्नी कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर नावानगर बाजार चला गया। जहां से ठंडा लेकर दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। तभी नवानगर - सिकरौल मार्ग पर जीतवाडीह मोड़ के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक में जोर की टक्कर मार दी। इससे दोनों बाइक सहित सड़क पर गिर गए। जबकि, बोलेरो का चालक वाहन लेकर भाग निकला।
दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लीगों ने जख्मी सुजीत कुमार व सन्नी कुमार को उठाकर स्थानीय सीएचसी में पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए दोनों को बिक्रमगंज स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने सुजीत कुमार को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद गांव में खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया। परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष शिवपुकार सिंह बताया कि बोलोरो के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।