रोजगार मेला में 207 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र
दिन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत शनिवार को आयोजित रोजगार मेला में 1680 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। 13 कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें से 207 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया। शेष युवाओं को...
उल्लास दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत रोजगार मेला आयोजित 1680 युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, मेले में 13 कंपनियों ने लिया भाग फोटो संख्या-11, कैप्सन- शनिवार को नावानगर प्रखंड परिसर में आयोजित रोजगार मेला में चयनित युवक को प्रमाण देते प्रमुख अंकित कुमार, बीडीओ मनोज कुमार व अन्य। नावानगर, एक संवाददाता। जीविका के सौजन्य और दिन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत शनिवार को प्रखंड परिसर में रोजगार-सह-मार्गदर्शन-मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला में कुल 13 कंपनियां पहुंची थी। जिसके तहत रोजगार पाने के लिए कुल 1680 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। नियोजन के लिए एसआईएस सिक्यूरिटी लिमिटेड, अरविंद मिल्स, शिवशक्ति बायोटेक, एडवांटेज इंडिया, कॉलोरास जर्सी, जोमैटो, टाटा ग्रुप, हेल्थ केयर 2050, हेल्थ केयर गोकुलदास, एक्सपोर्ट ओमकार मैनपॉवर, फीन इंडिया एवं प्रशिक्षण के लिए आरसेटी बक्सर सहित 13 कंपनियां मेले में शामिल हुई। जिनके द्वारा 207 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया। बताया गया कि शेष 306 युवाओं को कंपनी द्वारा कॉउंसलिंग कर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। जीविका के बीपीएम पप्पू कुमार ने बताया कि 344 बच्चों को जीविका के मध्यम से रोजगार दिया जा चुका है। बक्सर से काफी संख्या में युवक-युवतियां, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्टृय कंपनियों में जीविका के माध्यम से नौकरी कर रहे हैं। रोजगार मेला में काफी संख्या में जीविका दीदियां व युवक-युवतियां पहुंची थी। जिन्हें प्रखंड प्रमुख अंकित कुमार व बीडीओ मनोज कुमार ने संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जीविका के जिला और प्रखंड के कर्मचारी मेला में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।