चार्ट में जीप पलटी,आधा दर्जन घायल
घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती
सिमरी थाना क्षेत्र के बिन डेरा गांव स्थित काशी दास बाबा के पास यात्रियों से भरी एक जीप खाई में पलट गई। इस घटना में जीप पर सवार सात यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों का ईलाज क्षेत्र के अलग-अलग निजी क्लीनिक में कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जी को अपने कब्जे में ले लिया। जबकि चालक फरार हो गया है।
चालक फोन से कर रहा था बात: घटना के बारे में जख्मी कनकेश्वरी देवी ने बताया कि बुधवार की सुबह 8:00 बजे छोटका राजपुर गांव में स्थित ब्रह्म विद्यालय आश्रम से वाह जीप पर सवार होकर पुराना भोजपुर के लिए रवाना हुई। इसी बीच जीप पैलाडीह गांव के पास पहुंची,तो चालक के मोबाईल पर कहीं से फोन आया। चालक अपने एक हाथ से मोबाईल व दूसरे हाथ से जीप चला रहा था। जब चालक का संतुलन बिगड़ने लगा तो जीप पर सवार यात्रियों से मोबाइल रख जीप चलाने की सलाह दी। इस पर चालक ने नराजगी जाहिर की। जीप वही काशी दास बाबा से आगे बढ़ी तो चालक का संतुलन बिगड़ा और जीप सड़क किनारे बनी चार्ट में जा पलट गई। जीप पर सवार यात्रियों में कोक भरौली के अनीता देवी,जवाही दियार के तेतरी देवी मुकुंदपुर के सोमिचा देवी तथा ब्रह्मपुर काट के भोला पाल व राजाराम पाल गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल यात्रियों को ग्रामीणों के सहयोग से जीप से निकाला गया। उसके बाद ग्रामीणों ने टेंपू के सहारे सभी घायलों को निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भेजा। जीप पर सवार सभी यात्री गुरु पूर्णिमा को लेकर छोटका राजपुर स्थित मठ में होने वाले गुरु पूजा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। वहां से वापस लौटने के दौरान या घटना हुई। घटना के बाद थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस जीप को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। फिलहाल सभी घायलों इलाज के बाद घर वापस भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।