Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsInvestigation Uncovers Irregularities in School Management Two Headmasters Suspended

जिले के चार प्रभारी प्रधानाध्यापक पर अनियमितता करने पर गिरी गाज

बक्सर जिले के चार प्रभारी प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की गई है। दो को तत्काल निलंबित किया गया है जबकि अन्य दो पर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। प्राथमिक विद्यालयों में मध्यान भोजन और शौचालयों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 20 April 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
जिले के चार प्रभारी प्रधानाध्यापक पर अनियमितता करने पर गिरी गाज

हड़कंप शौचालय बंद, एमडीएम सहित अन्य गड़बड़ी डीईओ की जांच में हुई थी उजागर विशिष्ट शिक्षक नियमवाली के तहत दो प्रभारी एचएम तत्काल प्रभाव से निलंबित 02 प्रभारी पर कार्रवाई करने के लिए डीपीओ ने संबंधित नियोजन इकाई को पत्र भेजा बक्सर, हमारे संवाददाता। जिल के चार प्रभारी प्रधानाध्यापक पर गाज गिरी है। दो तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिये गये है। वहीं दो अन्य पर कार्रवाई के लिए संबंधित नियोजन इकाई को भेजा गया है। प्रभारी प्रधानाध्यापकों पर यह कार्रवाई जांच के दौरान सामने आयी अनियमितता के आधार पर की गई है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्राथमिक विद्यालय खानपुर को निरीक्षण किया था। जांच में यह सामने आया कि मध्यान भोजन एलपीजी पर नहीं बनाया जा रहा है। बल्कि उपला और लकड़ी के माध्यम से बनाया जा रहा है। जो सरकार के सख्त निर्देश के ठीक विपरित है। एमडीएम के चावल की स्टॉक पंजी में अंकित मात्रा के अनुरूप कम था। विद्यालय के अनुपयोगी व जर्जर भवन को ध्वत नहीं कराया गया है। जिस कारण बाहरी व्यक्तियों का इस पर कब्जा है। वह लोग इसमें उपला रख रहे है। शौचालय में ताला बंद है। प्राथमिक विद्यालय जैतपुर के निरीक्षण क्रम में यह सामने आया कि कक्षा तीन में 23 बच्चों का नामांकन था परंतु 19 वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए थे। उसी तरह से कक्षा चार में 42 बच्चों का नामांकन था। परंतु 31 छात्र-छात्राएं ही परीक्षा में शामिल हुए थे। कक्षा तीन, चार व पांच के बच्चों को अंग्रेजी के शब्दों का ज्ञान नहीं है। स्कूल के अनुपयोगी भवन को ध्वस्त नहीं कराया गया। बल्कि उसका रंग-रोगन करा दिया गया। शौचालय बंद पाया गया। एमडीएम के स्टॉक पंजी व भंडार में अंतर था। दोनों की प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। परंतु दोनों संतोष जनक जवाब नहीं दिया था। विशिष्ट शिक्षक नियमवाली के तहत प्राथमिक विद्यालय जैतपुर के प्रभारी एचएम सतीश कुमार रावत व प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी एचएम शैलेश कुमार को निलंबित कर दिया गया। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय चौगाई बीआरसी कर दिया गया है। संवेदक को सहयोग कर राशि निकासी में मदद जिला शिक्षा कार्यालय के अधिकारियों ने राजपुर प्रखंड के अकबरपुर प्राथमिक विद्यालय व मटकीपुर पंचायत स्थित बभनवलिया प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया था। जांच क्रम में दोनों ही विद्यालय में एमडीएम में गड़बड़ी सामने आयी थी। शौचालय में तालाबंद पाया गया। एफएसएल किट का वितरण के संबंध में जांच पदाधिकारी को कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गई। प्राथमिक विद्यालय बभनवलिया के प्रभारी एचएम ने समरसेबुल का कार्य पूर्ण हुए बिना ही संवेदक को सहयोग कर राशि निकासी में मदद की है। प्राथमिक विद्यालय वभववलिया के प्रभारी एचएम पुनम कुमारी व प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी एचएम संतोष कुमार से नियमानुसार स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। परंतु दोनों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। ऐसे में डीपीओ (स्थापना) विष्णुकांत राय ने संबंधित नियोजन इकाई को कार्रवाई करने के लिए पत्र भेजा है। वहीं दूसरी ओर जांचक्रम में यह लगातार सामने आ रहा है कि शौचालय में तालाबंद या गंदगी थी। जबकि हाउसकिपिंग एजेंसियों के माध्यम से शौचालय की सफाई करायी जा रही है। इस संबंध में भुगतान भी हो रहा है। इन जांचों से स्पष्ट हो रहा है कि शौचालय सफाई के नाम पर बड़े पैमान पर गड़बड़ी करते हुए सरकारी राशि का बंदरबांट किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें