डुमरांव अनुमंडल के चार प्रखंडों में पैक्सों के लिए कल से भरा जाएगा पर्चा
डुमरांव अनुमंडल में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 11 से 13 नवंबर तक होगी। प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई हैं। सिमरी, ब्रह्मपुर, चक्की और चौगाईं में प्रत्याशी वोटरों से संपर्क कर रहे हैं।...
पेज पांच के लिए ----------- सरेगर्मी ब्रह्मपुर, सिमरी, चक्की और चौगाईं में नामांकन की तैयारी पूरी पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, वोटरों से संपर्क कर रहे प्रत्याशी 14 से 16 नवंबर के बीच होगी नामांकन पत्रों की संवीक्षा डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। डुमरांव अनुमंडल के चार प्रखंडों में पहले चरण में चुनाव के लिए नामांकन होना है। नामांकन 11 से 13 नवंबर के बीच होगा। डुमरांव अनुमंडल में कुल सात प्रखंड हैं। इनमें चार प्रखंडों में पैक्स के लिए नामांकन की प्रक्रिया आगामी 11 नवंबर से शुरु होगी। जो 13 नवंबर तक चलेगी। एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि सिमरी में 19, ब्रह्मपुर में 16, चक्की में 4 और चौगाईं में 5 पैक्सों के लिए चुनाव हो रहा है। नामांकन के बाद 14 से 16 नवंबर के बीच संवीक्षा होगी। वहीं, आयोग के निर्देश के अनुसार ही नामांकन और संवीक्षा की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पैक्स चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के बीच सरगर्मी तेज हो गई है। नामांकन में शक्ति प्रदर्शन की भी तैयारी चल रही है। इधर, प्रत्याशी गांव-गांव में संपर्क साध रहे हैं। पहली बार किस्मत आजमा रहे पैक्स के प्रत्याशी वोटरों के बीच पहुंच रहे हैं। इस बार के चुनाव में खास यह है कि चौगाईं से लेकर ब्रह्मपुर में कुछ नये प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। वहीं, पैक्स की कुर्सी पर काबिज रहने वाले इस बार भी मैदान मारने की जुगत में है। कई पैक्सों में प्रत्याशियों की संख्या पिछले चुनाव की तुलना में अधिक होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।