हाई मास्ट लाइट से शहर होगा गुलजार, स्थल चयनित
डुमरांव नगर परिषद ने शहर के चौक-चौराहों और मंदिरों के पास हाई मास्ट लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 10 स्थानों पर लाइट लगाने का काम जल्द शुरू होगा, जिससे अंधेरे का सामना करने में शहरवासियों को...
कवायद नगर चौक-चौराहों व मुख्य मंदिरों के पास शीघ्र शुरू होगा कार्य हाई मास्ट लाइट लगने के बाद शहरवासियों को मिलेगी सुविधा डुमरांव, निज संवाददाता। नगर के लगभग सभी बिजली खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगी है। लेकिन, कुछ ऐसे चौक-चौराहें और मोड़ हैं, जहां हाई मास्ट लाइट लगाने की अवश्यकता है। नगर परिषद ने इस दिशा में कवायद शुरू कर दिया है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो शहर चौक-चौराहें, धार्मिक स्थल एवं सार्वजनिक स्थान बहुत जल्द रोशनी से जगमग होंगे। चेयरमैन सुनीता गुप्ता और उप मुख्य पार्षद विकास ठाकुर ने बताया कि नगर के 10 स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगायी जाएगी। इसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। नगर क्षेत्र में अब कहीं भी अंधेरे का सम्राज्य कायम नहीं रहेगा। नगर के विस्तारित क्षेत्र में शामिल पुराना भोजपुर और नया भोजपुर दो ऐसे स्थान हैं, जो राष्ट्रीय राजमार्ग से सीधे तौर पर जुड़े हैं। यहीं से दियारांचल के क्षेत्रों में जाया जाता है। लिहाजा इन दोनों स्थानों पर भी हाई मास्ट लाइट लगाने का कार्य जल्द प्रारंभ किया जाएगा। चेयरमैन एवं उप मुख्य पार्षद ने बताया कि शहर के शक्तिद्वार चौक, टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल, विस्तारित क्षेत्र में शामिल महरौरा व जगनारायण सिंह मोड़ के साथ धार्मिक स्थलों या जंगली शिव मंदिर, मां काली मंदिर और मां डुमरेजनी मंदिर का भी चयन किया गया है। यहां प्रतिदिन काफी संख्या में लोगों का आवागमन होता है। लाइट लगने के बाद लोगों को असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। बताया कि वर्तमान में चार स्थानों पर पहले से ही हाई मास्ट लाइट लगे हुए हैं। नए सिरे से जिन स्थलों का चयन किया गया है, वहां लाइट लगने के बाद नगरवासियों के साथ शहर में प्रवेश करने वाले बाहरी लोगों को भी सहूलियत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।