जिले के स्कूलों में इंस्पायर अवार्ड की तैयारी शुरू
बक्सर जिले के सभी विद्यालयों में इंस्पायर अवार्ड मानक 2025-26 की ऑफलाइन तैयारी शुरू हो गई है। सिमरी प्लस टू हाई स्कूल में विद्यार्थियों के लिए एक विचार बॉक्स बनाया गया है, जहां वे अपने विचार लिख सकते...

बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले के सभी विद्यालयों में इंस्पायर अवार्ड मानक नए सत्र की ऑफलाइन तैयारी का शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में सिमरी प्लस टू हाई स्कूल ने विद्यार्थियों के बीच इंस्पायर अवार्ड मानक 2025-26 में नन्हें वैज्ञानिकों की सोच को ऑनलाइन तैयारी कर रहा है। इसके लिए एक अलग विचार बॉक्स बनाया गया है। जिसमें इस विद्यालय के विद्यार्थी अपने विचारों को लिखकर देंगे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार तिवारी के साथ-साथ शिक्षक डॉ मनीष कुमार शशि की निर्देशन में इस तैयारी पर विशेष नजर रखी जा रही है। जिससे छात्र-छात्राएं अपने विचारों को लिखकर दें। बता दें कि जिला शिक्षा कार्यालय में इंस्पायर अवार्ड मानक सत्र 2025-26 की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को आगे बढ़ाया जा रहा है।
यहां के विद्यार्थी अपनी सोच व नए-नए विचारों को सबके सामने लाए। जिससे उनकी प्रतिभा का विकास हो सके। विदित हो कि इस तरह के विचार अन्य विद्यालयों में भी प्रारंभ करने की कोशिश दिख रही है। विगत सत्र में जिला के 69 नन्हे वैज्ञानिकों को भारत सरकार की तरफ से 10000 रुपए की प्रोत्साहन राशि विद्यार्थी के खाते में सीधे प्राप्त हुए हैं। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) शारिक अशरफ के दिशा निर्देश में जिले के विज्ञान शिक्षक ,विद्यालय के सहयोगी सक्रिय शिक्षक, और प्रधानाध्यापक की टीम बनाकर इस पर ऑफलाइन माध्यम से कार्य कर रहे है। इस बात की संभावना व्यक्त की जा रही है कि ऑनलाइन पोर्टल पर जून माह से अपलोड होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।