Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsInspection of Residential School for Backward Communities in Dumraon Block

निर्माणाधीन: अदफा में 52 बेड का पिछड़ा व अतिपिछड़ा प्लस टू आवासीय विद्यालय

बक्सर के डुमरांव प्रखंड के अदफा गांव में पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस टू आवासीय विद्यालय का निर्माण चल रहा है। यह विद्यालय सत्र 2025-26 से वर्ग 06 से 10 तक के नामांकन के लिए तैयार होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 11 Jan 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on

किया निरीक्षण जिले के पिछड़ा व अति पिछड़ा समुदाय की बच्चियां लाभान्वित होगी सत्र 2025-26 से वर्ग 06 से वर्ग 10 तक का नामांकन लिया जाना है फोटो संख्या 29 कैप्शन - अदफा में बन रहा पिछड़ा अति पिछड़ा आवासीय विद्यालय। बक्सर, हमारे संवाददाता। डुमरांव प्रखंड के अदफा गांव में निर्माणाधीन पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस टू आवासीय विद्यालय का शनिवार को जिला कल्याण पदाधिकारी अरबिंद कुमार ने निरीक्षण किया। यहां पर 47.47 करोड़ रुपए की लगात से 52 बेड वाला पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस टू आवासीय विद्यालय निर्माणाधीन है। यहां पर जिले के सभी पिछड़ा व अति पिछड़ा समुदाय की बच्चियां लाभान्वित होगी। वर्ग 06 से 12 तक की पढ़ाई आवासीय विद्यालय के तर्ज पर होगी। जिसमें आवासन, भोजन व अन्य सुविधाएं सरकार मुहैया करायेगी। छात्राओं को पोशाक व किताब के लिए राशि डीबीटी के माध्यम से दी जायेगी। वर्तमान में अस्थाई रूप से यह विद्यालय महदह के अति पिछड़ा आवासीय कन्या छात्रावास में संचालित है। जिसमें केवल वर्ग 06 से वर्ग 09 तक वर्ग संचालित है। सत्र 2025-26 से वर्ग 06 से वर्ग 10 तक का नामांकन लिया जाना है। इसके बाद जिला कल्याण पदाधिकारी ने सदर प्रखंड स्थित महदह में निर्माणाधीन डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्लस टू आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। यहां 720 बेड का डॉ. भीमराव अम्बेडकर आवासीय विद्यालय निर्माणाधीन है। इसमें जी प्लस थ्री संरचना वर्ग 01 से 12 तक के अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए नामांकन की सुविधा होगी। इसमें आवासन, भोजन व ड्रेस की सुविधा निःशुल्क रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें