भू-अर्जन परियोजनाओं में तेजी लाने का दिया निर्देश
बक्सर में शनिवार को भू-अर्जन निदेशक कमलेश कुमार की अध्यक्षता में एनएच 319 ए, एनएच 120 और अन्य परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा में भूमि अधिग्रहण के लिए त्रुटियों का निराकरण करने और स्थल...
समीक्षा एनएच 319 ए, एनएच 120 का स्थल निरीक्षण किया गया मापी कर संबंधित रैयतों को उचित जानकारी मुहैया कराएंगे बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित अतिथि गृह में शनिवार को राज्य के भू-अर्जन निदेशक कमलेश कुमार की अध्यक्षता में भू-अर्जन परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान एनएच 319 ए, एनएच 120, तीन लेन गंगा ब्रिज, आरओबी चौसा-गहमर, आरओबी बक्सर-बरूणा, निमेज-सेमरा-गायघाट-गंगौली पथ योजनाओं में तेजी लाने का आवश्यक निर्देश दिया। वहीं एनएच 319 ए परियोजना के जमीन अधिग्रहण मानचित्र में त्रुटि के निराकरण के लिए संयुक्त जांच आगामी 16 जनवरी को करने के लिए तिथि निर्धारित कर जांच कार्य करने का निर्देश दिया। इसके बाद चौसा पॉवर प्लांट, आरओबी चौसा-गहमर, एनएच 319 ए, एनएच 120 का स्थल निरीक्षण किया गया। स्थल निरीक्षण के क्रम में अधियाची विभाग को कार्य में प्रगति लाने का भी निर्देश दिया गया। इस संबंध में जिला भू-अर्जन अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि ला मैप के अनुसार जिस इलाके का भू-अर्जन कराना है। अधियाची विभाग उसका मैप उपलब्ध कराती है। उसमें उस इलाके का पूरा खाका मौजूद रहता है कि किस-किस जगह से होते हुए संबंधित पुल व सड़क गुजरेगी। इससे यह पता चलता है कि इस बीच कौन-कौन से खाता, खेसरा व रकबा का जमीन आ रहा है। जमीन अधिग्रहण मानचित्र के आधार पर ही मापी करके संबंधित रैयतों को उचित जानकारी मुहैया कराई जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।