मांगों को पूरा नहीं किए जाने पर आंदोलन तेज होगा
चौसा में जर्जर स्टेशन रोड की मरम्मत की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन महाधरना जारी है। यह धरना विकास राज के नेतृत्व में चल रहा है, जो पिछले छह दिन से जारी है। वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी छह सूत्री मांगें...
चौसा, एक संवाददाता। जर्जर हो चुके स्टेशन रोड की मरम्मत की मांग करने के साथ ही छह सूत्री मांगों को लेकर रविवार से शुरू किया गया अनिश्चितकालीन महाधरना शुक्रवार को लगातार छठें दिन भी जारी रहा। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह समाजसेवी विकास राज के नेतृत्व में आयोजित इस अनिश्चितकालीन महाधरना में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि विगत कई सालों से अत्यंत जर्जर हालत में तब्दील हो चुके स्टेशन रोड की अभी तक मरम्मत नहीं किए जाने से आने-जाने वाले लोगों की मुसीबत लगातार बढ़ती जा रही है। विकास राज ने बताया कि जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाएगी, तब-तब यह धरना यूं ही जारी रहेगा। धरना में धनजी तिवारी, मनोरंजन पाण्डेय, कृष्णा गुप्ता, वीर बहादुर सिंह, सुषमा कुमारी, राकेश उपाध्याय, पिंटू दूबे और चंदन कुमार थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।