Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरIndefinite Protest Continues in Chausa for Station Road Repairs

मांगों को पूरा नहीं किए जाने पर आंदोलन तेज होगा

चौसा में जर्जर स्टेशन रोड की मरम्मत की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन महाधरना जारी है। यह धरना विकास राज के नेतृत्व में चल रहा है, जो पिछले छह दिन से जारी है। वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी छह सूत्री मांगें...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 22 Nov 2024 08:37 PM
share Share

चौसा, एक संवाददाता। जर्जर हो चुके स्टेशन रोड की मरम्मत की मांग करने के साथ ही छह सूत्री मांगों को लेकर रविवार से शुरू किया गया अनिश्चितकालीन महाधरना शुक्रवार को लगातार छठें दिन भी जारी रहा। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह समाजसेवी विकास राज के नेतृत्व में आयोजित इस अनिश्चितकालीन महाधरना में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि विगत कई सालों से अत्यंत जर्जर हालत में तब्दील हो चुके स्टेशन रोड की अभी तक मरम्मत नहीं किए जाने से आने-जाने वाले लोगों की मुसीबत लगातार बढ़ती जा रही है। विकास राज ने बताया कि जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाएगी, तब-तब यह धरना यूं ही जारी रहेगा। धरना में धनजी तिवारी, मनोरंजन पाण्डेय, कृष्णा गुप्ता, वीर बहादुर सिंह, सुषमा कुमारी, राकेश उपाध्याय, पिंटू दूबे और चंदन कुमार थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें