वीकेंड लॉकडाउन का असर, बाजारों में बंद रहीं सभी दुकानें
नावानगर। एक संवाददाताल्लों की दुकानों से दैनिक उपयोगी सामान की बिक्री होती दिखी गई। मुख्य बाजार व सड़कें पूरी तरह से सूनीं रही। सोनवर्षा मुख्य बाजार, काली रोड व महादेवगंज में पुलिस द्वारा आने जाने...
नावानगर। एक संवाददाता
कोरोना संक्रमण की चेन को तोडने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इसके तहत हर सप्ताह में शनिवार व रविवार को जरुरी सामानों को छोड़ हाट बाजारों में सभी तरह की दुकानें बंद रखनी है। वीकेंड लॉक डाउन के दूसरे दिन प्रखंड की बाजारों में दवाई, डेयरी, किराना सहित आवश्यक आवश्यकता की दुकानों को छोड़ सभी दुकानें बंद रहीं। इससे बाजार में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि, साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान गली-मोहल्लों की दुकानों से दैनिक उपयोगी सामान की बिक्री होती दिखी गई। मुख्य बाजार व सड़कें पूरी तरह से सूनीं रही। सोनवर्षा मुख्य बाजार, काली रोड व महादेवगंज में पुलिस द्वारा आने जाने वालों को रोककर लॉकडाउन में निकलने का कारण भी पूछते देखा गया। लॉकडाउन होने के कारण मुख्य बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं। चाय-पान के लिए लोग तरस गए। उधर गली-मोहल्लों की दुकानों पर चोरी छिपे सामानों की बिक्री होती रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।