एनेस्थीसिया के डॉक्टर छुट्टी पर, आईसीयू खुलने का मामला अधर में लटका
बक्सर के सदर अस्पताल में आईसीयू खोलने का मामला लटका हुआ है क्योंकि एनेस्थीसिया डॉक्टर अजीत कुमार सिंह छुट्टी पर चले गए हैं। उनकी वापसी कब होगी, इस पर स्पष्ट जानकारी नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के...

लाभ नहीं कब तक छुट्टी से लौटेंगे, इस बात की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है 13 फरवरी को सीएस ने अस्पताल में आईसीयू खोलने का दिया था आदेश बक्सर, हमारे संवाददाता। सदर अस्पताल में आईसीयू (गहन चिकित्सा केंद्र) के खुलने का मामला अधर में लटक गया है। क्योंकि एनेस्थीसिया के डॉक्टर अजीत कुमार सिंह छुट्टी पर चले गए है। वह कब तक छुट्टी से लौटेंगे। इस बात की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है। पूर्व में भी इस तरह से डॉ. अजीत सिंह लंबी छुट्टी पर जा चुके है। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के आगमन से पूर्व लगातार सदर अस्पताल में आईसीयू खुलने की मांग उठ रही थी। हर बार यह अड़चन आ रही थी कि सदर अस्पातल में एनेस्थीसिया के डॉक्टर की पोस्टिंग यहां पर नहीं है। जिस कारण आईसीयू नहीं खुल पा रहा है। जबकि आईसीयू खोलने के लिए सभी उपकरण दो वर्ष पूर्व ही आ चुका था। साथ ही सदर अस्पताल के उपरी तल्ले पर इसके लिए जगह भी निर्धारित कर दी गई थी। लगातार बढ़ते दबाव के कारण सीएम के आगमन 16 फरवरी से दो दिन पूर्व सदर अस्पताल में आईसीयू खोलने का आदेश सिविल सर्जन ने दिया था। एनेस्थीसिया के डॉक्टर की कमी को दूर करने के लिए डुमरांव अनुमंडल अस्पताल से डॉ. अजीत सिंह का तबादला किया गया। उन्हें सदर अस्पताल बुला लिया गया था। हालांकि उनकी ज्वाइन के समय से ही इस बात का डर बना हुआ था कि सदर अस्पताल में आते ही डॉ. अजीत सिंह पूर्व की तरह छुट्टी पर नहीं चले जाए। सदर अस्पताल में ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद डॉ. अजीत सिंह ने कई दवा व उपकरण का लिस्ट सिविल सर्जन को थमा दिया था। जब तक उपकरण व दवा उपलब्ध होती। इससे पहले ही डॉ. अजीत सिंह छुट्टी का आवेदन दे दिए। वहीं इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती ने बताया कि एनेस्थीसिया के डॉक्टर की छुट्टी का आवेदन प्राप्त हुआ है। इस संबंध में तत्काल विभाग को अवगत करा दिया गया है। यह प्रयास किया जा रहा है कि आईसीयू जल्द से जल्द सुचारू रूप से शुरू हो जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।