Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsICDS Review Meeting Salary Suspended for CDPO Due to Irregularities in Anganwadi Centers

आईसीडीएस की समीक्षा में आंगनबाड़ी की खुली कलई

बक्सर में आईसीडीएस की समीक्षा बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों में निरीक्षण की कमी और अनियमितताओं का पता चला। सीडीपीओ का वेतन स्थगित कर दिया गया है, और सभी सीडीपीओ एवं पर्यवेक्षिकाओं को कठोर कार्रवाई करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 9 Jan 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on

कई आदेश ब्रह्मपुर के आंगनबाड़ी में गड़बड़ी पर सीडीपीओ का वेतन स्थगित आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को दिए गए कई निर्देश बक्सर, निज संवाददाता। समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को आईसीडीएस की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान पाया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों का समुचित ढंग से निरीक्षण नहीं हो रहा है। वहीं, मार्गदर्शिका के विरूद्ध बक्सर एवं ब्रह्मपुर में महिला पर्यवेक्षिका के बीच सेक्टर आवंटित किया गया है। इस क्रम में संबंधित सीडीपीओ से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया। वहीं, दिसम्बर माह में मात्र एक सेविका को कार्यमुक्त किया गया है। निरीक्षण विवरणी के अवलोकन में पाया गया कि गंभीरता से निरीक्षण नहीं हो रहा है। जिलास्तरीय जांच में विभिन्न प्रकार की अनियमितता आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पाई जाती है। इस आलोक में आइसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका को गंभीरता से निरीक्षण करते हुए कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। वहीं, पोषण ट्रैकर की समीक्षा में डीएम अंशुल अग्रवाल द्धारा औसत से कम उपलब्धि वाले सीडीपीओ से कारण पृच्छा करने के लिए आईसीडीएस के डीपीओ को निर्देश दिया गया। साथ ही, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, टीएचआर वितरण, पेयजल आपूर्ति एवं अन्य मदों में ब्रह्मपुर सीडीपीओ से कारण पृच्छा करते हुए वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया। वहीं, आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए क्रय किए गए गैस चूल्हे की गुणवता की जांच कराने के लिए नोडल पदाधिकारी निरीक्षण एवं अनुपालन कोषांग को निर्देशित किया गया। समीक्षा में पेयजल सुविधा विहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल के लिए राशि आवंटित की गई है। परंतु, किसी भी केन्द्र पर कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। जिस पर डीएम ने खेद व्यक्त करते हुए आईसीडीएस के डीपीओ को शीध्र कार्य पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में आईसीडीएस के डीपीओ, सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें