Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsHousing Assistant Fired Over Corruption in PM Housing Scheme Bhim Army Protest

लाभुकों से नजराना वसूलने वाली आवास सहायक की गई नौकरी

डुमरांव एसडीओ और डीआरडीए निदेशक की जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना में नजराना मांगने वाली आवास सहायक अंशु कुमारी की नौकरी समाप्त कर दी गई है। इस कार्रवाई के बाद भिम आर्मी ने सिमरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 18 Feb 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on
लाभुकों से नजराना वसूलने वाली आवास सहायक की गई नौकरी

डीडीसी ने डुमरांव एसडीओ व डीआरडीए निदेशक से कराया था जांच आवास सहायक के विरूद्ध भीम आर्मी ने सिमरी बीडीओ कार्यालय का किया था घेराव बक्सर, हमारे संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना में नजराना वसूलने वाली आवास सहायक अंशु कुमारी की नौकरी (चयनमुक्त) चली गई है। यह सिमरी प्रखंड के दुल्लपुर पंचायत में कार्यरत थी। यह कार्रवाई डुमरांव एसडीओ राकेश कुमार व डीआरडीए निदेशक अरविंद कुमार की जांच रिपोर्ट पर डीडीसी डॉ. महेंद्र पाल ने की है। विदित हो कि पिछले 23 जनवरी को भीम आर्मी के सदस्यों ने सिमरी मुख्य बाजार में धरना निकला था। इसके बाद सिमरी बीडीओ के कार्यालय का घेराव किया था। आक्रोशित भीम आर्मी के सदस्यों का कहना था कि सरकार के निर्देश पर उन लाभुकों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में जोड़ा जा रहा है। जो छत विहिन है। इसी सूची में नाम जोड़ने के लिए आवास सहायक नजराना के रूप में राशि की मांग कर रही है। इसे आपके अपने हिन्दुस्तान ने 24 जनवरी के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया। इस संबंध में उपविकास आयुक्त डॉ. महेंद्र पाल ने इस मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की थी। जिसमें डुमरांव एसडीओ राकेश कुमार व डीआरडीए निदेशक अरविंद कुमार को शामिल किया गया था। दोनों अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच की। जिमसें नजराना मांगने के अतिरिक्त दुल्लपुर पंचायत में कार्यरत अंशु कुमारी के विरूद्ध अन्य मामला भी सामने आया। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद डीडीसी ने आवास सहायक को चयनमुक्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी कर्मी के विरूद्ध इस तरह की शिकायत प्राप्त होगी। तब उसकी जांच कराते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के इस सख्त रूख के बाद आवास सहायक सहित अन्य कर्मियों के विरूद्ध हड़कंप मच गया है। सभी को इस बात का डर सता रहा है कि यदि गलती किए तब नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें