Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsHealth Camp Organized in Churamanpur on January 25 Under DM s Direction

25 को चुरामनपुर पंचायत भवन पर लगेगा स्वास्थ्य शिविर

बक्सर में, 25 जनवरी को चुरामनपुर पंचायत भवन में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर डीएम अंशुल अग्रवाल के आदेश पर आयोजित किया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य संबंधी सेवाएँ जैसे OPD, टीकाकरण, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 19 Jan 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on

पेज 4, डीएम के निर्देश पर सिविल सर्जन ने सदर पीएचसी के लिए जारी किया निर्देश बक्सर, हमारे संवाददाता। सदर प्रखंड अंतर्गत चुरामनपुर पंचायत भवन में आगामी 25 जनवरी को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा। यह स्वास्थ्य शिविर डीएम अंशुल अग्रवाल के आदेश पर लगाया जा रहा है। इस संबंध में सिविल सर्जन डाॅ शिव कुमार प्रसाद चक्रवती ने बताया कि बीते 9 जनवरी को डीएम ने चुरामनपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायत में स्वास्थ्य से संबंधित विशेष कैम्प का आयोजन करने हेतु निर्देश दिया था। जिसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। इस क्रम चुरामनपुर पंचायत में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर आमजनों की स्वास्थ्य जांच एवं आयुष्मान कार्ड निर्गत करना सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही, ओपीडी, एनसीडी, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम, परिवार नियोजन जागरूकता, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण आदि कार्य होंगे। सभी संबंधित एएनएम, जीएनएम, आशा फैसिलिटेटर व आशा कार्यकर्ताएं अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार करेंगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए चुरामनपुर के एएनएम व जीएनएम को पंचायत अंतर्गत सभी आशा कार्यकर्ताओं से एनसीडी, सीबीएसी फार्म, टीकाकरण से छूटे बच्चों का सत्रवार लिस्ट तैयार कर लिया गया है। दो वर्ष पूर्ण करने वाले कन्या शिशुओं का लिस्ट आवेदन के साथ जमा कराने का निर्देश दिया गया है। सभी को निर्देश दिया गया है िकइस कार्य में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें