स्वास्थ्य शिविर में 150 मरीजों की हुई जांच
बक्सर के महदह गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। डॉक्टर शशि प्रकाश ने 150 लोगों की जांच की, जिसमें शुगर, बीपी, यूरिन और किडनी रोग शामिल थे। ठंड में सावधानियों पर भी चर्चा की गई और जरूरतमंदों...
बक्सर। नगर के मुफ्फसिल थानान्तर्गत महदह गांव में शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ.शशि प्रकाश ने करीब डेढ़ सौ लोगों का शुगर, बीपी, यूरिन और किडनी से संबंधित रोगों की जांच की। इस दौरान बढ़ते ठंड में कैसे सावधानियां बरती जाए। इसको लेकर उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया। जांच के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। डॉक्टर शशि प्रकाश ने बताया कि किडनी से संबंधित कोई भी समस्या हो तो क्लीनिक पर आ सकते हैं। जो गरीब और असहाय लोग हैं। उनका हरसंभव उनका मदद किया जाएगा। इस मौके पर गरिमा समाज विकास संस्थान के सचिव सिकंदर सिंह भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।