Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsHealth Camp at Buxar Station Over 100 Patients Treated and Free Cervical Cancer Vaccinations Provided

रेलवे के हेल्थ कैंप में लगाया गया सर्वाइकल कैंसर का टीका

शनिवार को बक्सर स्टेशन पर एक हेल्थ कैंप आयोजित किया गया, जिसमें रेलकर्मियों और उनके परिवारों के लिए 117 मरीजों की जांच की गई। पचास महिलाओं को मुफ्त सर्वाइकल कैंसर का टीका लगाया गया। कैंप का उद्घाटन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 11 Jan 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on

फोटो संख्या 30 कैप्शन- शनिवार को बक्सर स्टेशन पर आयोजित सिविल कार्यक्रम में भाग लेते डॉक्टर हरिओम पाठक आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय रेल अस्पताल में शनिवार को हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। रेलकर्मियों और उनके परिजनों के लिए आयोजित कैंप में सौ से ज्यादा मरीज पहुंचे। सबों की जांच की गई और दवाओं का वितरण किया गया। पचास महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर का टीका भी लगाया गया। हेल्थ कैंप के चलते रेल अस्पताल परिसर में शनिवार को अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक गहमागहमी रही। स्थानीय स्टेशन प्रबंधक कमलेश कुमार ने कैंप का उदघाटन किया। कैंप में मरीजों की जांच के लिए दानापुर से डॉक्टर की टीम आई थी। कैंप में आए रेलकर्मियों और उनके परिजनों की डॉक्टरों ने स्वास्थ्य जांच की। स्थानीय अस्पताल में तैनात अपर मंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरिओम पाठक ने बताया कि कैंप में 117 मरीजों की जांच की गई। इनमें 25 लोग डायबिटीज से पीड़ित पाए गए। सबसे खास बात कि कैंप में आई पचास महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर का टीका मुफ्त में लगाया गया। हेल्थ कैंप में दानापुर से आई वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ अनुपमा ने भी मरीजों की जांच-पड़ताल की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें