ब्रह्मपुर के राजपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का राज्यस्तरीय टीम ने किया निरीक्षण
दौरा कियादौरा किया एनक्वास सर्टिफिकेशन के लिए राजपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पहुंचे पहले चरण में कड़सर को मिल चुका है राज्यस्तरीय एनक्वास सर्टिफिकेट बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले में स्वास्थ्य...
दौरा किया एनक्वास सर्टिफिकेशन के लिए राजपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पहुंचे पहले चरण में कड़सर को मिल चुका है राज्यस्तरीय एनक्वास सर्टिफिकेट बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने सरकार की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) को भी सुदृढ़ किया जा रहा है। ताकि, ग्रामीण स्तर पर लोगों को गुणवत्तापूर्ण सेवाओं का लाभ मिल सके। इसलिए जिले में अब एचडब्ल्यूसी को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्वास या एनक्यूएएस) का सर्टिफिकेशन दिलाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इस क्रम में ब्रह्मपुर प्रखंड के पोखरहा पंचायत स्थित राजपुर एचडब्ल्यूसी को एनक्वास सर्टिफिकेशन दिलाने की कवायद शुरू हो चुकी है। जिसके तहत गत दिनों राज्यस्तरीय टीम ने राजपुर एचडब्ल्यूसी का दौरा किया। इस दौरान एचडब्ल्यूसी पर उपलब्ध सेवाओं और सुविधाओं के अलावा दवाओं का स्टॉक, पंजीकरण, सभी रजिस्टर और पंजियों की गहनता से जांच हुई। साथ ही, उन्होंने एचडब्ल्यूसी पर आने वाले मरीजों और ग्रामीणों से भी सेवाओं और सुविधाओं को लेकर पूछताछ भी की गई। एनक्वास प्रामाणीकरण होने से मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं : डीसीक्यूएम रुचि कुमारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ओपीडी सर्विसेज और लैब टेस्ट अच्छे से होते हैं। साथ ही, परफोर्मेंस इंडिकेटर्स, आउटकम इंडिकेटर और ड्रग फॉरकास्टिंग शीट जैसे सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स और रजिस्टर पूरी तरह से अपडेट थे। बताया कि एचडब्ल्यूसी को एनक्यूएएस का प्रमाणीकरण मिलने से स्थानीय स्तर पर मिलने वाली सात तरह की स्वास्थ्य सेवाओं के साथ एएनसी, टीकाकरण, ओपीडी, परिवार नियोजन व आउटरीच में होने वाले कार्यक्रम का विस्तार होगा। मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का मूल्यांकन होने से उक्त संस्थान पर उपलब्ध सेवाओं का विस्तार होगा। साथ ही केंद्र पर व्यवस्थाओं में सुधार होगा। जिसका सीधा असर स्वास्थ्य सुविधाओं पर पड़ेगा। स्थानीय स्तर पर क्लीनिकल सर्विस, क्वालिटी इंप्रूवमेंट सर्विस व डॉक्यूमेंटेशन का कार्य किया जा चुका है। एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के बाद गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ने से स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के लिए मिलने वाली सुविधाओं से स्थानीय लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।