Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsGrand Mahadev Wedding Celebration with Elephants Camels and Dance on Mahashivratri

विवाह संपन्न: चरित्रवन पंचमुखी शिव मंदिर पहुंची शिव की बारात

महाशिवरात्रि पर ज्योति प्रकाश चौक से महादेव की भव्य बारात निकली। बारात में गजराज, ऊंट, घोड़ा, बैंड और डीजे शामिल थे। गौरीशंकर मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ। इस आयोजन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 27 Feb 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
विवाह संपन्न: चरित्रवन पंचमुखी शिव मंदिर पहुंची शिव की बारात

उत्साह देवी देवता, जीव-जंतु, सांप, बिच्छू व भूत, प्रेत बारात में शामिल हाथी, ऊंट व घोड़ा से लेकर बैंड बाजा और डीजे पर डांस किया फोटो संख्या- 34 कैप्सन- शहर के गौरीशंकर मंदिर में पूजा करते पूर्व वार्ड काउंसलर राजेश यादव व अन्य। बक्सर, निज संवाददाता। महाशिवरात्रि पर शहर के ज्योति प्रकाश चौक से निकली महादेव की बारात नगर भ्रमण करते हुए गौरी शंकर मंदिर में देर रात 10 बजे पहुंची। जहां भगवान शंकर व माता पार्वती की शादी संपन्न हुई। बता दें कि फाल्गुन मास की कृष्ण चतुर्दशी की रात्रि में आदिदेव भगवान शिव का विवाह हुआ था। वहीं, खलासी मोहल्ले से निकली बारात रात्रि 11 बजे चरित्रवन स्थित पंचमुखी शिव मंदिर पहुंची। जहां शिव-पार्वती का विवाह संपन्न हुआ। शिव बारात ग्राम सुधार समिति ज्योति चौक रक्षेश्वरनाथ मंदिर से भगवान शंकर की भव्य बारात सह शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष मनोज कुशवाहा की देखरेख में निकाली गई थी। जिसमें सबसे आगे गजराज, ऊंट, घोड़ा से लेकर बैंड बाजा और डीजे पर डांस करते युवा शामिल थे। साथ ही, ब्रह्मा, विष्णु, शेषनाग, घोड़े वाले रथ पर सूर्य देव, बैल पर यमराज के अलावा सभी देवी देवता, जीव-जंतु, सांप, बिच्छू, भूत, प्रेत के साथ देवलोक शामिल रहा। करीब एक दर्जन ट्रैक्टर पर सभी देवता विराजमान थे। बारात मेन रोड होते हुए यमुना चौक से रात्रि 11 बजे गौरी शंकर मंदिर विवाह स्थल पहुंचा। जहां बारातियों के स्वागत के लिए गौरीशंकर मंदिर में विवाह समिति के अध्यक्ष राजेश यादव के साथ सैकड़ों लोग शामिल थे। बारात देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी रही। मंदिर में वर पक्ष के मनोज कुशवाहा और वधू पक्ष के राजेश यादव ने मंदिर में स्थापित शिवलिंग की पूजा की। इसके बाद द्वार पूजा से लेकर कन्यादान तक रस्म पूरी की गई। विवाह के सफल आयोजन में राकेश महतो, मनोज यादव, बच्चन यादव, वार्ड पार्षद पप्पू, वार्ड पार्षद गुड्डू, अर्जुन यादव, सुलालन लाल, सुदामा चौधरी, के अलावा समिति के अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। दूसरी तरफ, महाशिवरात्रि के अवसर पर व्यवसाई संघ द्वारा शर्बत का वितरण किया गया। जिसमें अध्यक्ष सहित राजकिशोर वर्मा, पूर्व पार्षद अनूप वर्मा, कल्लू केशरी, पारुल वर्मा, विकास कुमार, गुप्ता डिंपल वर्मा, छोटू वर्मा, गुड्डू वर्मा, पिंटू चौरसिया, शंकर कसेरा व संजय कसेरा थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें