खेल के विवाद में दोस्त की गोली मार साथियों ने की हत्या
पेज चार की लीड ------------------- एफआईआर वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित बाइक पर सवार होकर हवा में फायर करते हुए दक्षिण की तरफ भाग गए अरियांव गांव स्थित हाई स्कूल के पास मंगलवार की सुबह में घटी...
पेज चार की लीड
-------------------
एफआईआर
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित बाइक पर सवार होकर हवा में फायर करते हुए दक्षिण की तरफ भाग गए
अरियांव गांव स्थित हाई स्कूल के पास मंगलवार की सुबह में घटी घटना
घटना की जानकारी जैसे ग्रामीणों को मिली, पूरे गांव में कोहराम मच गया
08 बजकर 30 मिनट पर सुबह में की गई हत्या
03 युवकों पर दर्ज कराई गई नामजद प्राथमिकी
फोटो संख्या 12 कैप्शन-मंगलवार को अरियांव गांव में युवक की हुई हत्या के बाद डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में शव के पास जुटी भीड़।
कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के अरियांव गांव में पूर्व के विवाद में एक युवक की उसके साथियों ने गोली मार हत्या कर दी। घटना मंगलवार की सुबह हाईस्कूल के पास घटी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित युवक बाइक पर सवार होकर भाग गए। मृतक की पहचान गांव के ही शक्ति विजय सिंह उर्फ चंदन सिंह (21 वर्ष) पिता अमरेश सिंह के रूप में की गई। घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली, अचानक पूरे गांव में कोहराम मच गया। चंद मिनट में ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया।
मृतक चंदन सिंह अपने दो साथियों शिवम सिंह व पर्सनजीत सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर खेल मैदान गया था। वहां पहुंचने पर वह पानी पीने हाई स्कूल चला गया, जबकि उसके साथी पैक्स भवन के पास रूक गए। उधर से पानी पीकर वह मुख्य सड़क के रास्ते वापस लौट रहा था, तभी अरियांव गांव निवासी आशीष यादव व आनंद यादव व टुड़ीगंज गांव निवासी अंकित सिंह नामक उसके तीन पुराने दोस्त बाइक पर सवार होकर अचानक आए और पूर्व के विवाद को लेकर चंदन के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान अपने साथी को पीटता देख शिवम व पर्सनजीत जब बीच-बचाव करने वहां पहुंचे, तभी आरोपित आशीष यादव अपने कमर से पिस्टल निकाल कर चंदन की छाती में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही चंदन की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित बाइक पर सवार होकर हवा में फायर करते हुए दक्षिण की तरफ भाग गए। मामले को लेकर मृतक के पिता अमरेश सिंह ने तीनों आरोपितों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द सभी सलाखों के पीछे होंगे।
युवक की हत्या के बाद गांव का माहौल हुआ गमगीन
युवक की गोली मारकर हुई हत्या के बाद गांव का माहौल काफी गमगीन है। खासकर, मृतक के परिजन गहरे सदमें में हैं। बेटे के वियोग में रो रही मां हीरामुनी देवी की कारूणिक वेदना आस-पास जुटी महिलाओं की भीड़ को मर्माहत कर रही थी। वहीं, पिता अमरेश सिंह को मानों काठ मार गया है। उनके मुंह से शब्द नहीं निकल पा रहे थे। जबकि, बड़े भाई जैकी सिंह व कुंदन सिंह भी छोटे भाई का साथ छूटने पर फफक कर रो रहे थे। उनको सहसा विश्वास नहीं हो रहा था कि उनके साथ अक्सर हंसी-ठठेली करने वाला छोटा भाई उनका साथ छोड़ सदा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गया।
------------------------
बलिहार में अगलगी, झुलसकर महिला की मौत
दो जख्मी
आग से झोपड़ी में घिरी महिला ने झुलस कर तोड़ा दम
दमकलकर्मियों के अथक प्रयास के बाद बुझाई गई आग
फोटो संख्या 09 कैप्शन- नगपुरा गांव में अगलगी की घटना के बाद मौके पर पहुंचे बीडीओ शशिकांत शर्मा, नीरज पाठक,अंगद सिंह व अन्य।
सिमरी, एक संवाददाता। प्रखंड के बलिहार पंचायत स्थित नगपुरा गांव में मंगलवार की दोपहर तीन बजे अचानक हुई अगलगी की घटना में एक महिला की झुलसकर मौत हो गई। जबकि, दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दमकल के सहयोग से अगलगी पर काबू पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, घटना में झुलसे पिता-पुत्र का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
घटना के बारे में पीड़ित हरेश्वर यादव ने बताया कि घर में आग लगने की भनक किसी को नहीं लगी। गर्मी व लू के डर से सभी घर में ही आराम कर रहे थे। इसी बीच ढाई बजे घर के सामने पलानी (फुसनुमा मकान) में अचानक आग लग गई। आग देख परिजनों में हाहाकार मच गया। आग धधकने से घर का निकास बंद हो चुका था। लोगों के जान पर शामत आ गई। घटना में दंपती के साथ पुत्र भी आग में घिर चुका था। अगलगी के दौरान हवा तेज होने से आग में फंसे लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल रहा था। हरेश्वर यादव व पुत्र पप्पू यादव किसी तरह जान बचाकर भागने में कामयाब हुए। लेकिन, हरेश्वर यादव की पत्नी कलावती देवी आग में ही फंसी रही झुलसकर दम तोड़ दी। वहीं, एक मवेशी सहित पिता पुत्र भी झुलसकर जख्मी हो गए। ग्रामीणों से सूचना मिलते ही प्रशासन दमकल के साथ मौके पर पहुंचा। दमकल कर्मियों के अथक प्रयास के बाद आग बुझाया जा सका। घटना में लगभग पांच लाख की सम्पत्ति राख हो गई।
--------------------------
गंगा में डूबने से वृद्ध महिला की मौत
खोजबीन
शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में कराई गई पोस्टमॉर्टम
पहचान के लिए 48 घंटे के लिए सुरक्षित रखी गई है लाश
बक्सर, निज संवाददाता। शहर के रामरेखा घाट पर मंगलवार को स्नान करने गई एक वृद्ध महिला गंगा डूब गई। इससे उसकी मौत हो गई। मृतका के शव की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पहचान के लिए अस्पताल में 48 घंटे तक शव को सुरक्षित रखने के बाद उसे दफन किया जाएगा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तकरीबन 80 वर्षीय महिला गंगा स्नान के लिए वहां गई थी। स्नान करने के बाद कपड़ा बदलकर जल के लिए पानी में ज्योंही उतरी उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चली गई। घाट पर मौजूद लोग उसे बचाने का उपाय करते इससे पहले ही पानी में लापता हो गई। ऐसा देख नाविक तुरंत पानी में कूद गए और वृद्धा की खोजबीन करने में जुट गए। कुछ ही देर में महिला को अथाह पानी से निकालने में सफलता भी मिल गई, परंतु वह दोम तोड़ चुकी थी।
-------------------
प्रेम विवाह का दुखद अंत, प्रेमिका ने खत्म किया जीवन
मातम
दिल्ली रहने के दौरान चौगाईं के कृष्णा ने युवती से किया था प्रेम विवाह
चौगाईं नहीं आ रहा था रास, प्रेमिका ने पंखा से झूल कर ली आत्महत्या
डुमरांव/चौगाईं, निज प्रतिनिधि। मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं गांव में मंगलवार को एक प्रेम विवाह का दुखद अंत हो गया। प्रेमिका ने पंखे से झूलकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। मुरार पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार चौगाईं गांव का कृष्णा राम दिल्ली के फैजाबाद में रहकर काम करता था। इस दौरान उसकी नजर काजल कुमारी से चार हो गई। जाति अलग होने के कारण लड़की के परिजन शादी को तैयार नहीं हुए। इस बीच दोनों ने अपनी रजामंदी से एक साल पहले शादी कर ली थी। शादी के बाद कृष्णा अपनी पत्नी को लेकर चौगाईं आ गया। दिल्ली में रहने वाली काजल को गांव का वातावरण रास नहीं आ रहा था। कुछ दिनों बाद पति-पत्नी के रिश्तों में खटास पैदा होने लगा।
बताया गया कि परिवारिक कारणों को लेकर पति-पत्नी के बीच तकरार होने लगी। इस बीच काजल ने रात्रि समय अपनी बहन से वीडियो कॉलिग पर बात की। फिर देर रात पंखे से झूल अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस का कहना है कि अभी तक लड़की के मायके वालों से लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। जिसके कारण फिलहाल यूडी केस दर्ज हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।