Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरFour Sandeep henchmen arrested with weapons from Manoharpur

मनोहरपुर से हथियारों के साथ संदीप के चार गुर्गे गिरफ्तार

बक्सर। हमारे प्रतिनिधिक भी बरामद की गई। पुलिस ने अपराधियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। प्रेस को संबोधित करते हुए एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पिछले एक से दो माह के बीच कई घटनाओं को अंजाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 13 April 2021 11:10 AM
share Share

बक्सर। हमारे प्रतिनिधि

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहंसी पंचायत के पूर्व मुखिया पुत्र हत्याकांड में शामिल कुख्यात संदीप यादव गिरोह के चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियो के पास से पांच किलो गांजा के साथ एक पिस्टल, दो कट्टा, कारतूस और लूट की दो बाइक भी बरामद की गई। पुलिस ने अपराधियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।

प्रेस को संबोधित करते हुए एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पिछले एक से दो माह के बीच कई घटनाओं को अंजाम देने वाले संदीप यादव गिरोह के रोहन ठाकुर उर्फ दिलजले, गोविंद यादव उर्फ धोनी, कुंदन श्रीवास्तव और राजेश श्रीवास्तव को इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मनोहरपुर स्थित शंकर मध्य विद्यालय के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया। अपराधियों के पास से पांच किलो गांजा, एक पिस्टल, दो कट्टा और छह कारतूस और लूटी गई दो बाइक भी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा-सरेंजा मार्ग पर एक युवक से अपाची बाइक और मोबाइल लूट और इंदौर के समीप आलमपुर गांव के युवक से बाइक और मोबाइल लूट की घटना के बाद टीम को अलर्ट कर दिया गया। पुलिस टीम को सूचना मिली की बिती रात अपराधी मनोहरपुर गांव स्थित स्कूल के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्र हुए है।

पुलिस टीम ने गुप्त तरीके से छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी टीम में सदर एसडीपीओ गोरख राम, डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह, डीआईयू प्रभारी दिनेश कुमार मालाकार, अमित कुमार, आलोक कुमार, इटाढ़ी अपर थानाध्यक्ष राजेश मालाकार, सिकरौल थानाध्यक्ष आलोक रंजन कुमार और डीआईयू के सभी सिपाही थे।

अपराधियों पर दर्ज है दर्जनों मुकदमें

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर पूर्व से ही कई अपराधिक एफआईआर दर्ज है। उन्होंने बताया कि रोहन उर्फ दिलजले पर लगभग 17, गोविंद उर्फ धोनी पर 10, राजेश श्रीवास्तव 6 और कुंदन श्रीवास्तव पर 10 एफआईआर विभिन्न थाना में दर्ज है।

पैसे की कमी बना अपराधियों की गिरफ्तारी की वजह: बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से संदीप यादव गिरोह के गुर्गो पर पुलिस की लगातार दबिश के कारण पैसों की कमी हो गई थी। अपराधी पैसो का इंतजाम करने के इरादे से गांजा बेचने का कार्य करने लगे। हालांकि इस विंदु पर पुलिस ने संभावना ही व्यक्त किया।

पुलिस पर फायरिंग करते हुए थे फरार

पिछले दिनों पुलिस पर फायरिंग करते हुए अपराधी रोहन ठाकुर और धोनी भाग निकले थे। पुलिस टीम को सूचना मिली कि अपराधी सिमरी थाना क्षेत्र के सिंहनपुरा गांव में छुपे हुए है। सूचना मिलते ही पुलिस ने रेड मार दिया। पुलिस को देखते ही दोनों अपराधी पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें