आईटीआई मैदान में चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ आज से शुरु
फोटो संख्या-34, कैप्सन- सोमवार को आईटीआई मैदान में आयोजित गायत्री महायज्ञ की तैयारी में जुटे लोग।फोटो संख्या-34, कैप्सन- सोमवार को आईटीआई मैदान में आयोजित गायत्री महायज्ञ की तैयारी में जुटे लोग।...

फोटो संख्या-34, कैप्सन- सोमवार को आईटीआई मैदान में आयोजित गायत्री महायज्ञ की तैयारी में जुटे लोग। बक्सर। नगर के आईटीआई मैदान में मंगलवार यानी आज से 7 मार्च तक गायत्री परिवार की ओर से चार दिवसीय विराट 108 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ सह युग ऋषि साहित्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। पहले दिन प्रात: 9 बजे से सद्गुरु ज्ञान गंगा सद्ग्रंथ शोभा यात्रा का आयोजन होगा। वहीं, संध्या साढ़े पांच बजे से साढ़े आठ बजे तक युग संगीत, प्रवचन एवं युग साहित्य से समस्या समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम में छह मार्च को देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार (उत्तराखण्ड) के प्रतिकुलपति डॉ.चिन्मय पाण्ड्या का व्याख्यान होगा। गायत्री परिवार की ओर से महायज्ञ में शामिल होने के लिए जिलेवासियों को आमंत्रित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।