Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsFive Students Placed in Renowned Company from Engineering College

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के पांच छात्रों का हुआ प्लेसमेंट

नगर के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में शुक्रवार को प्लेसमेंट कार्यक्रम में पांच छात्रों का चयन रीनेक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में इनसाइड सेल्स स्ट्रेटजिस्ट के रूप में हुआ। छात्रों को कोलकाता और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 21 Feb 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on
राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के पांच छात्रों का हुआ प्लेसमेंट

खुशखबरी नगर के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में कार्यक्रम हुआ आयोजित जिले के अलग-अलग इलाकों के कुल पांच छात्रों का हुआ प्लेसमेंट बक्सर, निज प्रतिनिधि। नगर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय ने शुक्रवार को प्लेसमेंट के क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल की है। महाविद्यालय के कुल पांच छात्रों का चयन देश की प्रतिष्ठित कंपनी रीनेक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में इनसाइड सेल्स स्ट्रेटजिस्ट के रूप में हुआ है। इन छात्रों को कोलकाता और बैंगलोर जैसे शहर में कार्य करने के अवसर मिलेंगे। प्लेसमेंट को लेकर महाविद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें जिले के विभिन्न हिस्सों से दर्जनों छात्र-छात्राएं जुटे हुए थे। इससे काफी-गहमा-गहमी बनी हुई थी। आयोजकों ने बताया कि कैंपस सलेक्शन में चयनित छात्रों का चयन सालाना 10 लाख के पैकेज पर हुआ है। इसमें 07 लाख फिक्स्ड और 03 लाख रूपये वैरिएबल होंगे। प्लेसमेंट प्राप्त करने वालों में विकी कुमार, चेष्टा और तनिष्का श्रीवास्तव इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग, अंकुश मिश्रा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन तथा रोहित कुमार मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राम नरेश राय ने छात्रों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कामयाबी हासिल कर रहा है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण प्लेसमेंट में छात्रों द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयास व सफलता है। उन्होंने ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर गौरव परमार व डॉ. नीतु कुमारी के योगदानों की भी सराहना की व उन्हें प्लेसमेंट सेल को और गुणवत्ता पूर्ण बनाने पर जोर देने का सुझाव दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें