कादीपुर में अगलगी मे पांच दलित परिवारों के आशियाने हुए खाक
वहीं से दौड़ लगा दिया। ग्रामीणों की सूझ बूझ व साहस से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। आग लगते ही जैसे ही मुखिया नन्द लाल सिंह को मिली मौके पर पहुंच आग बुझाने में मदद करने के साथ ही अंचलाधिकारी व थाना...
इटाढ़ी। कुकुढ पंचायत के कादीपुर गांव में सोमवार की दोपहर में आग ने ऐसी तबाही मचाई के देखते ही देखते कई घरों को राख में बदल दिया। घर धू धूकर जलने लगे। जो जहां था वहीं से दौड़ लगा दिया। ग्रामीणों की सूझ बूझ व साहस से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। आग लगते ही जैसे ही मुखिया नन्द लाल सिंह को मिली मौके पर पहुंच आग बुझाने में मदद करने के साथ ही अंचलाधिकारी व थाना को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे अंचल राजस्व कर्मचारी लालजी प्रसाद ने अगलगी की रिपोर्ट तैयार की। लालजी ने बताया कि कादीपुर गांव में 5 दलित परिवारों के आशियाने पूरी तरह खाक में बदल चुके हैं। जिसमे दैनिक उपभोग की सभी वस्तुएं अथा अन्न वस्त्र जल चुके हैं। इतना ही नहीं नई बाइक भी आग की भेंट चढ़ गई है। अगलगी में लाखों का नुकसान का अनुमान व्यक्त किया। बेघर हो चुके पीड़ित सोनी लाल पासवान, सुधीर पासवान, चन्दन पासवान, अनिल पासवान, राकेश पासवान ने अंचलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है। मौके पर पहुंचे मुखिया नन्द लाल सिंह ने तत्काल आर्थिक मदद करने के साथ ही पीड़ित परिवार को सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिला ढांढस बंधवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।