बच्चों के बीच निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई
बक्सर में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंत में हेरिटेज विद्यालय में छात्रों के बीच निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों को अग्नि सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें...

अग्नि सुरक्षा स्कूली बच्चों के बीच निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन अग्नि सुरक्षा संबंधित जानकारी प्रसारित करने का संकल्प लिया गया बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन यानी रविवार को शहर के हेरिटेज विद्यालय के छात्रों के बीच अग्नि सुरक्षा उपाय सहित जनजागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को एलपीजी गैस सिलेंडर से लगने वाली आग को बुझाने की व्यवहारिक विधि का प्रदर्शन करके समझाया गया। साथ ही निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता भी बच्चों के बीच कराई गई। जिसका विषय, ‘एकजुट हों, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्जवलित करें थी। इसके जरिए छात्रों को अग्नि दुर्घटना, सुरक्षा व आवश्यक सतर्कता के बारे में गहराई से सोचने और समझ विकसित करने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर उपस्थित छात्र और शिक्षकों ने मिलकर समाज में अग्नि सुरक्षा संबंधित जानकारी प्रसारित करने का संकल्प लिया। ताकि भविष्य में कुशल अग्नि स्वयंसेवक बन सकें। निबंध प्रतियोगिता में रिद्धि राय को प्रथम, नमन पांडेय को द्वितीय और सत्यम कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं, पोस्टर प्रतियोगिता में आदित्य जायसवाल पहले, अंश राय दूसरे व आकांक्षा सिंह तीसरे स्थान पर रहीं। छात्रा नियति पांडे ने संयुक्त प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अव्वल स्थान प्राप्त किया। मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ. प्रदीप पाठक, जिला अग्निशमन अधिकारी विनोद कुमार यादव, प्रशिक्षु जिला अग्निशाम अधिकारी मंजीत सिंह, सहायक जिला अग्निशाम अधिकारी सत्यदेव सिंह, अनुमंडल अग्निशाम अधिकारी शिखा कुमारी व फायरकर्मी सहित शिक्षक उपस्थित थे। सभी ने छात्रों के उत्साह व जागरूकता की सराहना की। साथ ही भविष्य में भी इस दिशा में सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।