Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsFestival Shopping Rush High Demand for Dry Fruits Clothes and Grocery Items Amid Parking Woes

होली के लिए डुमरांव की मंडी तैयार, बाजार में बढ़ी चहल पहल‌

डुमरांव में होली महापर्व के लिए बाजारों में रौनक है। रेडिमेड कपड़े, फल, और किराना सामान की खरीदारी बढ़ रही है। महिलाएं घर में खाद्य पदार्थ बना रही हैं। हालांकि, पार्किंग की कमी से ग्राहकों को परेशानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 9 March 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
होली के लिए डुमरांव की मंडी तैयार, बाजार में बढ़ी चहल पहल‌

पेज चार के लिए ---------- त्योहार ड्राई फ्रूट्स, फल, तेल-मसाले की बिक्री परवान पर चढ़ी मंडी में पार्किंग नहीं होने से बाइक सवार हो रहे हैं परेशान डुमरांव, संवाद सूत्र। होली महापर्व को लेकर स्थानीय शहर की मंडियां पूरी तरह तैयार हो गयी है। रेडिमेड कपड़े, साड़ियां, कुर्ता-पैजामा, किराना मंडी, फल बाजार, रंग बाजार सहित अन्य मंडियों में खरीदारी को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गयी है। शहर के गोला रोड, स्टेशन रोड, चौक रोड, जंगल बाजार, शहीद गेट आदि बाजारों में त्योहार को लेकर अनेक प्रकार की दुकानें सजी हैं। रेडिमेड से लेकर किराने की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ लग रही है। हर कोई मेहमान नवाजी के लिए खाद्य पदार्थो की खरीदारी में जुटा है। उधर महिलाएं अपने घरों में आलू के चिप्स, पापड़ व अन्य सामान बनाने में लगी हुई हैं। इस समय सबसे अधिक भीड़ कपड़ा की दुकानों पर देखी जा रही है। महिला व पुरुष ग्राहक रेडिमेड कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं। महिलाएं व युवतियां कपड़ा दुकानों पर पहुंचकर कॉटन से लेकर नेट, शिफॉन, जार्जेंट, साड़ियां लेटेस्ट रेंज की कुर्तियां, डिजाइनर सूट, इंडो-वेस्टर्न ड्रेस, सेमी गरारा लुक वाले सूट व गाउन, लेगिज, जिंस व टॉप आदि की खरीदारी कर रही हैं। वहीं युवा लखनऊआ कुर्ता-पैजामा, जिंस, शर्ट आदि की खरीदारी कर रहे है। वहीं बुजुर्ग अपने लिए धोती, कुर्ता की मांग कर रहे है। कपड़ा के अलावा ग्राहक जूता, चप्पल, सैंडल, मैचिंग चूड़ियां, कॉस्मेटिक्स सहित सौंदर्य प्रसाधन की सामग्रियों की भी खरीदारी कर रहे हैं। शहर में संचालित करीब दर्जनभर मॉल में भी काफी संख्या में ग्राहक खरीदारी कर रहे हैं। किराना दुकानों पर भी बढ़ी ग्राहकों की भीड़ होली के त्योहार पर घरों में कई तरह के लजीज व्यंजन बनेंगे। इसको लेकर ग्राहक चावल, दाल, मसाला, तेल, घी, चीनी व अन्य किराना सामान की खरीदारी कर रहे हैं। शहर के किराना दुकानों पर भी इन दिनों ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी है। इसके अलावा काजू, किशमिश, पिस्ता, चिरौंजी, चिलगोजा, मखाना, अखरोट, मुनक्का, बादाम, सूखे खजूर, सूखे अंजीर, मेवा, मिश्री, सूखा नारियल आदि सामान की मांग बढ़ी हैं। हालांकि यह चीजें अन्य सामग्री से महंगी होती है। लेकिन, होली महापर्व में लोग इसका उपभोग करते हैं। किराना कारोबारियों के अनुसार इस साल मेवा बाजार में जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है। ग्राहकों को वाहन पार्किंग में हो रही परेशानी शहर का गोला बाजार मुख्य मार्केट हैं। यहां कई गांवों से आने वाले ग्राहकों को पार्किंग की कमी खलती हैं। सड़क किनारे वाहनों को खड़े कर अपनी जरूरतों के सामान की खरीदारी करते हैं। वाहनों की चोरी होने और जाम के कारण उनकी नजर हमेशा वाहनों पर टिकी रहती हैं। जिस वजह से ग्राहक अच्छी तरह से खरीदारी नहीं कर पाते। मार्केट में सैकड़ों दुकानें व मॉल हैं। लेकिन, पार्किंग की व्यवस्था नहीं हैं। मुख्य बाजार में पार्किंग को लेकर ग्राहकों को परेशानी झेलनी पड़ती हैं। लोग जैसे-तैसे वाहनों को खड़ा कर अपने जरूरतों के सामान की खरीदारी करते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।