पंचायतों में जाकर लिया कोरोना पर फीडबैक
चायतों का दौरा कर कोरोना संक्रमण का फीडबैक लेते हुए सम्बन्धित मुखिया व पंचायत सचिवों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इटाढ़ी पंचायत में एएसडीएम, उनवास में वरीय उप समाहर्ता, बसुधर में डीपीओ शिक्षा तथा...
इटाढ़ी। कोरोना संक्रमण के प्रबंधन को लेकर मेगा अभियान के तहत जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारियो ने 4 दिवसीय मेगा अभियान के तहत इटाढ़ी पंचायत सहित 4 पंचायतों का दौरा कर कोरोना संक्रमण का फीडबैक लेते हुए सम्बन्धित मुखिया व पंचायत सचिवों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इटाढ़ी पंचायत में एएसडीएम, उनवास में वरीय उप समाहर्ता, बसुधर में डीपीओ शिक्षा तथा हरपुर जलवासी पंचायत में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने जाकर कोरोना की वस्तु स्थिति का आकलन किया। इसकी जानकारी देते हुए प्रखण्ड प्रभारी लेबर इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ने बताया कि अधिकारियों ने पंचायत में जाकर मुखिया व पंचायत सचिव के साथ कोरोना की टेस्टिंग, संक्रमण, वैक्सीनेशन, मास्क सामाजिक दूरी आदि बिंदुओं की जानकारी ली। साथ ही लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की। कहा कि कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन लेना जरूरी है। इटाढ़ी मुखिया बिंदु देवी ने बताया कि इटाढ़ी में आज कल में सेनेटाइजेशन का भी कम कराने का टास्क मिला है। जिसको ससमय पूरा किया जाएगा। लोगों से मुखिया ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की, जिससे कोरोना पर विजय पाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।