बेटी की हत्या के संदेह में पिता गिरफ्तार
डुमरांव के कोरानसराय थाना क्षेत्र में एक पिता को अपनी 17 वर्षीय बेटी की हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम राजकुमार गोंड है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और चार अन्य लोगों के...

पेज तीन के लिए --------- डुमरांव, संवाद सूत्र। कोरानसराय थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में बेटी की हत्या के संदेह में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी मृत किशोरी का पिता है। जिसकी पहचान कोरानसराय निवासी राजकुमार गोंड के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद घटना की गहराई से जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि चौकीदार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि आरोपी व उसके परिजनों ने एक 17 वर्षीय किशोरी की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को गायब कर दिया।
इस घटना को लेकर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम इस मामले में पूछताछ कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।