जमीन के कागजातों के बगैर बीज के लिए हो रहा रजिस्ट्रेशन
फोटो संख्या- 04, कैप्सन- शुक्रवार को डुमरांव के ई किसान भवन में बीज लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराते किसान।फोटो संख्या- 04, कैप्सन- शुक्रवार को डुमरांव के ई किसान भवन में बीज लेने के लिए रजिस्ट्रेशन...
फोटो संख्या- 04, कैप्सन- शुक्रवार को डुमरांव के ई किसान भवन में बीज लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराते किसान। डुमरांव, निज संवाददाता। ई-किसान भवन में बीज लेने के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भीड़ जुट रही है। बीज के लिए एक ही काउंटर होने से किसानों को परेशानी हो रही है। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को हो रही है। इधर, प्रतिदिन गेहूं का बीज लेने के लिए कृषक ई-किसान भवन पहुंच रहे हैं। लेकिन, उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। गेहूं का बीज लेने के लिए पहुंचे किसानों का कहना है कि हर रोज आज-कल बंटने का आश्वासन मिल रहा है। लेकिन, बीज वितरण नहीं हो रहा है। शुक्रवार को काफी संख्या में किसान बीज लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराए। लेकिन, वितरण नहीं हुआ। जिस पर किसान आक्रोशित हो गए। उनका कहना था कि बार-बार आजकल में बीज बंटने का आश्वासन देकर टालमटोल किया जा रहा है। जिससे किसानों को शारीरिक और आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।