किसान भवन में दलहन व तेलहन बीज का वितरण शुरू
नवानगर के ई किसान भवन में किसानों के लिए चना, मसूर और सरसों के बीज का वितरण किया जा रहा है। बीएओ दिनेश सिंह की देखरेख में 300 क्विंटल दलहन बीज बांटे जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों को...
लक्ष्य बीज लेने के लिए ई किसान भवन में उमड़ रहे हैं किसान तीन सौ क्विंटल दलहन बीज वितरण का मिला है लक्ष्य फोटो संख्या- 02, कैप्सन- मंगलवार को नावानगर ई किसान भवन में किसानों को चना व मसूर का बीज वितरण करते किसान समन्वयक सुधीर कुमार पाठक व अन्य। नावानगर, एक संवाददाता। प्रखंड के सभी पंचायतों के किसानों के लिए स्थानीय ई-किसान भवन के प्रांगण में बीएओ दिनेश सिंह की देखरेख में चना, मसूर व सरसों के बीज का वितरण किया जा रहा है। हालांकि, अभी गेहूं के बीज का वितरण शुरू नहीं हुआ है। बीएओ ने बताया कि अभी चना, मसूर व सरसों बीज का वितरण हो रहा है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों को ही बीज दिया जा रहा है। बताया कि सरकार की ओर से 176 क्विंटल मसूर, 5 क्विंटल सरसों 4 क्विंटल, 120 क्विंटल चना और 24 क्विंटल मटर बीज के वितरण का लक्ष्य मिला है। दस वर्ष से कम समय के गेहूं का बीज 898 क्विंटल और दस वर्ष से अधिक समय के गेहूं का बीज 112 क्विंटल प्राप्त हुआ है। फिलहाल दलहन व तेलहन में मसूर, चना व सरसों का बीज वितरण किया जा रहा है। इसके बाद गेहूं के बीज का वितरण किया जाएगा। इधर, बीज लेने के लिए मंगलवार को ई किसान भवन में किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। किसान समन्वयक सुधीर कुमार पाठक, जंगबहादुर सिंह, मनोज कुमार दुबे, शंकर दयाल यादव व कुमार प्रफुल्ल रंजन ने प्रखंड के करीब सभी पंचायतों के सैकड़ों किसानों के बीच बीज का वितरण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।