दूसरे के शैक्षणिक प्रमाणपत्र पर नौकरी करने वाली शिक्षिका पर मुकदमा
डुमरांव के नेनुआ मध्य विद्यालय में एक शिक्षिका बेबी देवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, जो दूसरे के प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रही थी। जांच के बाद पता चला कि वह प्रियंका कुमारी के प्रमाणपत्र का उपयोग कर रही...
युवा के लिए --------- कार्रवाई प्रियंका के प्रमाणपत्र पर डुमरांव के नेनुआ मध्य विद्यालय में कर रही थी नौकरी खुलासा होने के बाद बीडीओ ने शिक्षिका के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। दूसरे के शैक्षणिक प्रमाणपत्र पर नौकरी करने वाली फर्जी शिक्षिका के खिलाफ बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने सोमवार को डुमरांव थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। इस कार्रवाई के बाद शिक्षा महकमे में हड़कंप की स्थिति है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के पोगाढ़ी गांव निवासी जितेन्द्र कुमार सिंह की पत्नी बेबी देवी की नियुक्ति बतौर शिक्षिका के पद पर हुई थी। नियुक्ति के बाद बेबी देवी को डुमरांव प्रखंड के नेनुआ मध्य विद्यालय में पदस्थापना हुई थी। बाद में प्रशासन को यह जानकारी मिली कि शिक्षिका फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रही है। जांच में यह मामला खुला कि शिक्षिका प्रियंका कुमारी के प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रही है। फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद बीडीओ ने डुमरांव थाना में फर्जी शिक्षिका बेबी देवी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। बीडीओ ने बताया कि वेतनमद में भुगतान किये गए 4 लाख 93 हजार 8 रुपये वसूली का आदेश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।