Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरFake Certification Leads to Dismissal of Anganwadi Worker in Buxar

फर्जी प्रमाणपत्र पर आंगनबाड़ी सहायिका बनी मंजू देवी चयनमुक्त

बक्सर में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 176 की सहायिका मंजू देवी को फर्जी प्रमाणपत्र के कारण चयनमुक्त कर दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सत्यापन में यह प्रमाणित हुआ। अब ब्रह्मपुर सीडीपीओ को उचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 27 Oct 2024 08:45 PM
share Share

बक्सर। बाल विकास परियोजना ब्रह्मपुर गहौना पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 176 की सहायिका मंजू देवी को चयनमुक्त कर दिया गया है। सहायिका के अष्टम वर्ग का अंक पत्र व स्थानान्तरण प्रमाण पत्र का सत्यापन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उच्च विद्यालय निमेज से कराया गया। जिसमें इनका प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया। जिसके आलोक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ब्रह्मपुर की अनुशंसा के आधार पर आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने आंगनबाड़ी सहायिका मंजू देवी केन्द्र कोड 176 को चयनमुक्त किया गया। साथ ही, ब्रह्मपुर सीडीपीओ को चयन मुक्त सहायिका पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। चयनमुक्त सहायिका आदेश प्राप्ति के 30 दिनों के अंदर सक्षम न्यायालय के समक्ष अपील दायर कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें