शहरवासियों को मच्छरों से निजात दिलाने की कवायद शरु
बक्सर। हिन्दुस्तान संवाददाताच्छरजनित रोग से पीड़ितों की संख्या भी बढ़ी है। नगर परिषद क्षेत्र में काफी दिनों से फॉगिंग मशीन से मच्छरोधक दवा का छिड़काव बंद था। जानकारी के अनुसार नगर परिषद के पास दो...
बक्सर। हिन्दुस्तान संवाददाता
बढ़ते कोरोना का संक्रमण और टायफाइड के मरीजों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि शहरवासियों को मच्छरों से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद ने कवायद शुरु कर दी है। शहर में इन दिनों कोरोना बढ़ते संक्रमण के बीच टायफाइड बुखार और मच्छरजनित रोग से पीड़ितों की संख्या भी बढ़ी है। नगर परिषद क्षेत्र में काफी दिनों से फॉगिंग मशीन से मच्छरोधक दवा का छिड़काव बंद था।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद के पास दो मैनुअल और एक बड़ा फॉगिंग मशीन है। नप कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एक नहीं बल्कि तीनों के तीनों फॉगिंग मशीन खराब पड़ी है। मशीन काफी पुराना हो जाने के कारण बनवाने के बाद भी वह काम नहीं कर रहा है। वहीं शहरी क्षेत्र में कोरोना के साथ टायफाइड बुखार और मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ा हुआ है। शहर में फॉगिंग बंद होने के चलते आमजन में नगर परिषद के प्रति काफी असंतोष था।
नगर परिषद के ईओ प्रेम स्वरुपम ने फिलहाल शहर में फॉगिंग कराने के लिए नगर परिषद, डुमरांव से मदद ली है। वहां से फॉगिंग मशीन मंगाकर गुरुवार की रात से शहर में फॉगिंग का कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि यहां के लिए नया फॉगिंग मशीन की खरीद के लिए जो भी प्रक्रिया है उसे जल्द पूरा किया जाएगा। ताकि फॉगिंग मशीन उपलब्ध हो सके और शहर में नियमित रुप से उसका उपयोग कर लोगों को मच्छरों से निजात दिलाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।