महर्षि च्यवन कॉलेज में सेमेस्टर-2 की परीक्षा शुरू
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के डिग्री कॉलेजों में 2024-28 सत्र के तहत स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई। महर्षि च्यवन कॉलेज और अन्य कॉलेजों में 1500 से ज्यादा छात्र परीक्षा में...

युवा के लिए ------ चौसा, एक संवाददाता। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के अंतर्गत आने वाले डिग्री कॉलेजों में सत्र 2024-28 के तहत स्नातक सेमेस्टर-2 में पढ़ने वाले छात्रा-छात्राओं की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई। स्थानीय नगर पंचायत के अखौरीपुर गोला पर स्थित महर्षि च्यवन कॉलेज में राजपुर प्रखण्ड और थाना क्षेत्र में स्थित तारा शिवशंकर डिग्री कॉलेज, तियरा, सिद्धनाथ साह कॉलेज, बघेलवा और चाणक्य एकेडमी महिला महाविद्यालय सरेंजा में पढ़ने वाले छात्रा-छात्राओं का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। प्राचार्य सह केन्द्र अधीक्षक उदय नारायण चौबे ने बताया कि यहां पहले दिन कला संकाय में मेजर कोर्स में विभिन्न विषयों की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई।
इसमे 1500 से ज्यादा परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। वहीं महर्षि च्यवन कॉलेज का परीक्षा केन्द्र डॉ केके मंडल महिला महाविद्यालय, बक्सर में बनाया गया है। वहां इस कालेज के 961 परीक्षार्थी कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। परीक्षा 10 मई को संपन्न होगी। इस दौरान सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।