‘मेरी मां समारोह में उमड़ी भावनाएं, मातृत्व को मिला सम्मान
बक्सर के फाउंडेशन स्कूल के ऑडिटोरियम में 'मेरी मां समारोह' का आयोजन किया गया, जिसमें माताओं के प्रति प्रेम और त्याग को समर्पित कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई और बच्चों ने...

बक्सर, निसं। नगर के लालगंज स्थित फाउंडेशन स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित ‘मेरी मां समारोह के पहले दिन माहौल भावपूर्ण हो गया। कार्यक्रम माताओं और मातृसदृश व्यक्तित्वों के प्रेम, त्याग और सामाजिक योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम सभी माताओं को समर्पित रहा, जो प्रतिवर्ष मई माह के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। समारोह की शुरुआत प्राईमरी के बच्चों की माताओं द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम में विद्यालय के अकादमिक हेड एसके दुबे एवं उप प्रधानाचार्य मनोज त्रिगुण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बच्चों ने ‘प्यारी अम्मा जो हैं, ‘मां ऐसी होती हैं और ‘तेरी उंगली पकड़ कर चला जैसे सुमधुर गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुतियां दीं। जिनमें मातृत्व के प्रति प्रेम और सम्मान झलक रहा था। बच्चों ने अपनी मां को सरप्राइज़ देने के लिए अपने हाथों से प्यार भरा पत्र और कार्ड तैयार किए थे। यह क्षण हर माताओं के लिए अनमोल था। उपप्रधानाचार्य मनोज त्रिगुण ने कहा कि मां केवल एक शिशु को जन्म नहीं देती, वह उसे जीवन जीने की कला भी सिखाती है। मातृत्व ऐसा फर्ज है, जिसमें महिला अपने अस्तित्व तक को भुला देती है। हिंदी शिक्षिका वंदना मैम ने भी बच्चों और मां के संबंधों पर कहा कि ऐसे समारोह बच्चों में संवेदनशीलता, सहानुभूति और रिश्तों की गहराई को समझने की भावना को प्रबल करते हैं। कार्यक्रम का समापन तालियों की गूंज और माताओं के चेहरों पर मुस्कान के साथ हुआ। विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम यादगार अनुभव के साथ उपस्थित लोगों के हृदय में मातृत्व की ममता भर गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।