Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsElectricity Theft Crackdown 8 Arrested and Fines Imposed in Chowgai Area

बिजली चोरी में आठ पर केस दर्ज, दो लाख रुपये का जुर्माना

बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए चौगाईं क्षेत्र के तीन गांवों में छापेमारी की गई। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा ने 8 लोगों को चिह्नित किया, जो अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे। सभी के खिलाफ FIR दर्ज की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 11 Jan 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on

छापेमारी चौगाईं प्रशाखा क्षेत्र के तीन गांवों में चला जांच अभियान केस दर्ज करने के बाद कंपनी ने सभी पर लगाया जुर्माना कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। मीटर का रिचार्ज खत्म होने पर एलटी लाइन में टोका फंसाकर या बायपास कर बिजली चोरी करने की प्रवृत्ति पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बिजली कंपनी के तमाम प्रयास के बावजूद बिजली चोरी लगातार हो रही है। गुरूवार की दोपहर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा चौंगाई के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने क्षेत्र के उड़ियानगंज, छतनवार व रेहियां गांव में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान जांच टीम ने कुल 8 लोगों को चिह्नित किया, जो अवैध रूप से विद्युत उर्जा की चोरी कर रहे थे। सभी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करायी गई है। कनीय विद्युत अभियंता शैलेश कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल में आरा अवर प्रमंडल के सहायक विद्युत अभियंता रंजीत कुमार, कोरानसराय अवर प्रमंडल के सहायक विद्युत अभियंता अर्जुन वर्मा, कार्यपालक सहायक निर्मल यादव, मानवबल इंद्रजीत कुमार, महेश प्रसाद यादव व मौलायम कुमार शामिल थे। दोपहर में उड़ियानगंज और रेहियां गांव पहुंची टीम ने लगभग 01 दर्जन आवासीय परिसरों को खंगाला। इस दौरान उसने पाया कि कुल 07 उपभोक्ता रिचार्ज खत्म होने के बाद एलटी लाइन में अवैध रूप से टोका फंसा व मीटर के बगल से सर्विस तार को काट बायपास कर बिजली का उपभोग कर रहे हैं। जबकि, छतनवार गांव के बधार में एक किसान बगैर कनेक्शन के ही एलटी लाइन में टोका फंसाकर अवैध रूप से बोरिंग चला रहा था। इससे कंपनी को हर माह हजारों रूपये का चूना लग रहा था। मामले को लेकर कंपनी के पदाधिकारियों ने सभी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराकर बकाया सहित कुल 178428 रुपये का जुर्माना लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें