Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsElectric Company Faces Revenue Shortfall 22 Crore Target vs 9 92 Crore Collected

2,070 बड़े बकायेदारों की कंपनी ने काटी बिजली

बिजली कंपनी ने मार्च में 22 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा था, लेकिन अब तक केवल 9.92 करोड़ की वसूली हुई है। इस स्थिति को सुधारने के लिए अधिकारियों ने 2,070 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 18 March 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
2,070 बड़े बकायेदारों की कंपनी ने काटी बिजली

पेज तीन के लिए ---- कार्रवाई मार्च माह में कंपनी की ओर से 22 करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध महज 9.92 करोड़ की वसूली, अधिकारियों को कड़े निर्देश बक्सर, निज संवाददाता। बिजली कंपनी की ओर से मार्च महीने में कुल 22 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लेकिन, अब तक महज 9.92 करोड़ की ही वसूली हो सकी है। लिहाजा, कंपनी के अधिकारियों ने बड़े बकायेदारों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। इसके तहत कार्रवाई करते हुए जिले के 2 हजार 70 बड़े बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। बकाया राशि की वसूली के लिए महाप्रबंधक, राजस्व अरविंद कुमार ने सभी अधिकारियों को तेजी लाने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। बक्सर विद्युत प्रमंडल अंतर्गत कुल 2.97 लाख विद्युत उपभोक्ता पंजीकृत हैं। जिनमें महज 78 हजार उपभोक्ताओं ने बिजली बिल का भुगतान किया है। शेष उपभोक्ताओं को समय पर भुगतान करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसे लेकर 89 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विद्युत राजस्व विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे शीघ्र बकाया बिजली बिल का भुगतान करें। ताकि, निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ससमय पर बिल न चुकाने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें