Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरElections Delayed for Chausa Nagar Panchayat and Pawni PACS Due to Voter List Errors

चौसा नगर पंचायत और पवनी पैक्स का चुनाव स्थगित

चौसा नगर पंचायत और पवनी पैक्स के चुनाव में कुछ त्रुटियों के कारण रोक लगाई गई है। राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने 26 नवंबर से शुरू होने वाले चुनावों को स्थगित करने का आदेश जारी किया। इस निर्णय का कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 29 Oct 2024 08:35 PM
share Share

अधिसूचना मतदाता सूची में पायी गई कुछ त्रुटियों की तरफ़ ध्यान केंद्रित किया था प्रस्ताव को वापस करने का अनुरोध विभाग के सचिव से किया गया था चौसा, एक संवाददाता। इस माह की 26 तारीख से पांच चरणों में शुरू होने वाले पैक्स चुनाव से पूर्व राज्य निर्वाचन प्राधिकार, पटना के द्वारा आदेश जारी करते हुए नवगठित चौसा नगर पंचायत और पवनी पैक्स का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन प्राधिकार के सचिव पुरुषोत्तम पासवान ने सोमवार को एक अधिसूचना जारी कर बताया है कि बक्सर के जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा नगर निकाय के रूप में अधिसूचित एवं पुनर्गठन लंबित पैक्सों के निर्वाचन प्रस्ताव को वापस करने का अनुरोध सहकारिता विभाग के सचिव से किया गया था। इस अनुरोध के आलोक में 26 नवम्बर को पहले चरण में होने वाले चौसा नगर पंचायत और पवनी पंचायत के पैक्स के निर्वाचन कार्यक्रम पर रोक लगाई जाती है। वहीं, दूसरी ओर इस मामले में चौसा नगर पंचायत के रहने वाले सुनील कुमार सिंह ने डीएम, जिला सहकारिता पदाधिकारी और प्रखण्ड निर्वाचन पदाधिकारी के साथ ही राज्य निर्वाचन प्राधिकार, पटना को दिए गए एक ज्ञापन के माध्यम से इन दोनों पैक्सों के परिसीमन और औपबंधिक मतदाता सूची में पायी गई कुछ त्रुटियों की तरफ़ ध्यान केंद्रित किया था। प्रखण्ड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने चौसा नगर पंचायत और पवनी पंचायत के पैक्स के निर्वाचन कार्यक्रम पर फिलहाल रोक लगा दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें