Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsElection Date Announced for Local Panchayat and PACS Members in Chausa

चौसा नगर पंचायत और पवनी पैक्स के लिए 9 अप्रैल को होगा मतदान

चौसा में स्थानीय नगर पंचायत और पवनी पैक्स अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान की तारीख 9 अप्रैल घोषित की गई है। नामांकन पत्र 26 और 27 मार्च को भरे जाएंगे, और 2 अप्रैल को नाम वापसी होगी। मतदान 9 अप्रैल को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 5 March 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
चौसा नगर पंचायत और पवनी पैक्स के लिए 9 अप्रैल को होगा मतदान

चौसा, एक संवाददाता। स्थानीय नगर पंचायत व पवनी पैक्स अध्यक्ष के साथ कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव के लिए मतदान की तारीख की घोषणा कर दी है। प्रखंड कार्यालय के निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के अनुसार, अगले महीने की नौ तारीख को मतदान होगा। इसके तहत दोनों पैक्सों के अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य पद के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य 26 और 27 मार्च को सम्पन्न होगा। 28 और 29 मार्च को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। इसके बाद 2 अप्रैल को नाम वापसी के साथ सभी उम्मीदवारों के बीच प्रतीक चिह्न का वितरण किया जाएगा। इसके बाद 9 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। वोटिंग के बाद उसी दिन मतों की गिनती कर चुनाव परिणाम की घोषणा भी कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें