बहुत जल्द दूर होगी बड़ी बाजार की बदहाली : विधायक
बक्सर के बड़ी बाजार मंडी की बदहाली को देखते हुए सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने ठोस कदम उठाने की पहल की। उन्होंने नगर परिषद के ईओ और डीएम से बाजार के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव मांगा। विधायक ने कहा कि वह...
हिन्दुस्तान असर ------- पहल शुरु बदहाली दूर करने की दिशा में ठोस कदम उठाने को कहा डीएम ने ईओ से बाजार के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव मांगा बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के बड़ी बाजार मंडी की बदहाली की खबर हिन्दुस्तान में पढ़कर सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने तत्काल इस दिशा में पहल शुरु कर दी। शनिवार को उन्होंने नगर परिषद के ईओ आशुतोष गुप्ता और डीएम अंशुल अग्रवाल को फोन कर बड़ी बाजार की बदहाली दूर करने की दिशा में ठोस और त्वरित कदम उठाने को कहा। इसका असर हुआ कि नगर परिषद के ईओ शनिवार को खुद बड़ी बाजार पहुंचे और मुआयना किया। विधायक ने कहा कि इस बाजार से मेरे बचपन की यादें जुड़ी हैं। कभी मैं यहीं बैठा करता था। तब बाजार की रौनक के क्या ही पूछने। उन्होंने कहा कि बाजार की वही रौनक वापस लाने की दिशा में मेरी तरफ से भरपूर और ईमानदार प्रयास शुरु हो चुका है। बड़ी बाजार के सौंदर्यीकरण के लिए अपनी निधि से धन भी मुहैया कराऊंगा। उन्होंने बताया कि डीएम ने ईओ से बाजार के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव भी मांगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।