Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsEducation Department Review Meeting Actions Against Absentee Teachers and Coaching Institutes in Buxar

शिक्षा विभाग की बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी का वेतन स्थगित

बक्सर में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम ने अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। 18 शिक्षकों में से 07 को सेवामुक्त किया गया है। कोचिंग संस्थानों की नियमित अनुश्रवण के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 5 March 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षा विभाग की बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी का वेतन स्थगित

समीक्षा जीर्णोद्धार एवं मॉडल बनाने के लिए कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया कोचिंग संस्थानों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए नियमित अनुश्रवण करेंगे बक्सर, निज संवाददाता। समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें सबसे पहले डीएम ने विगत बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की। इस दौरान डीईओ ने अवगत कराया कि लंबी अवधि से अनुपस्थित कुल 18 शिक्षकों में से 07 शिक्षकों को सेवामुक्त कर दिया गया है। शेष शिक्षकों पर कार्रवाई की जा रही है। शिक्षकों पर ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से डीएम ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से स्पष्टीकरण करते हुए वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया। वहीं, डीडीसी को लंबे समय से अनुपस्थित व फर्जी शिक्षकों की जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया। डीएम ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को नियोजन समिति से समन्वय बना बैठक करने का निर्देश दिया। वहीं, अनियमितता के आलोक में कितने विद्यालयों पर कार्रवाई में प्रगति शून्य होने पर संबंधित बीईओ से स्पष्टीकरण का निर्देश दिया गया। वहीं, डीईओ को विद्यालयों का चयन कर जीर्णोद्धार एवं मॉडल बनाने के लिए कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही, जिले में अवैध रूप से संचालित कोचिंग संस्थानों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए इसका नियमित अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। वहीं, सभी प्रखंडों के बीईओ को विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई के संबंध में प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। वहीं, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में संचालित तीनों योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी विद्यालयों में नोडल पदाधिकारी नामित कर दिया गया है। 12वीं क्लास के बाद कितने बच्चे आगे पढाई नहीं कर रहे हैं। इसकी जांच कर अद्यतन प्रतिवेदन की मांग की गई। वहीं, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत अगले वित्तीय वर्ष के लिए लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया गया। अप्रैल एवं मई में कम से कम 30 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने को कहा गया साफ-सफाई से संबंधित एजेंसियों की जांच कर प्रतिवेदन के आधार पर डीईओ को भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में पाया गया कि टोलासेवक के कार्यों का अनुश्रवण नहीं हो रहा है। इसके लिए सभी बीईओ को टोलासेवक के कार्यों का समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान, संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें