Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsEducation Department Investigation Reveals Teacher Absenteeism and MDM Irregularities in Bihar Schools

कार्य में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी एचएम से स्पष्टीकरण

बक्सर जिले में इटढ़िया और दुल्फा विद्यालयों की जांच के दौरान तीन शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। डीईओ ने कहा कि बच्चों की उपस्थिति में अनियमितता और एमडीएम में फर्जी आंकड़े प्रस्तुत किए जा रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 6 May 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
कार्य में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी एचएम से स्पष्टीकरण

हड़कंप जांच क्रम में विद्यालय से नदाररद मिले थे तीन शिक्षक बच्चों की उपस्थिति कम, एमडीएम में दिखाया अधिक बक्सर, हमारे संवाददाता। कार्य में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। राजपुर प्रखंड के इटढ़िया मध्य विद्यालय व दुल्फा उच्च माध्यमिक विद्यालय को भेजे पत्र में जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र पांडेय ने कहा है कि विद्यालय निरीक्षण क्रम में पाया गया कि चेतना सत्र का आयोजन नहीं किया जा रहा है। जबकि विभाग स्तर से इसके लिए समय निर्धारित किया गया है। जांच क्रम में यह भी मिला है कि विद्यालय में शिक्षक अभय कुमार पाठक, संतोष कुमार सिंह, राजू कुमार सिंह व शिक्षिका रामरती देवी बिना सूचना के अनुपस्थित पायी गई।

बाद में निरीक्षण के क्रम में रामरती देवी व अभय कुमार पाठक विलंब से उपस्थित हो गए। संभवत: डीईओ के निरीक्षण की सूचना उन्हें मिल गई होगी। इससे स्पष्ट हो रहा है कि शिक्षक ससमय विद्यालय में नहीं आते है। प्राय: नदारद रहते है। इसमें प्रभारी एचएम की भूमिका संदिग्ध है। मार्च माह में एमडीएम की पंजी अद्यतन नहीं पाया गया। इससे स्पष्ट हो रहा है कि एमडीएम के संचालन में अनियमितता बरती जा रही है। रसोई घर के निरीक्षण में यह सामने आया कि रसोई आलू काट रही थी। कहीं पर भी हरी सब्जी नहीं थी। मेन्यू के अनुसार खाना नहीं बन रहा है। एमडीएम में बच्चों की उपस्थिति अधिक दिखाई जा रही है। हर दिन करीब 75 बच्चों को अधिक भोजन बना हुआ दिखाया जा रहा है। इसके माध्यम से सरकारी राशि की लूट-खसोट की जा रही है। एक कमरे में बेंच-डेस्क रखा हुआ है। उसका उपयोग नहीं हो रहा है। विद्यालय परिसर में गंदगी फैला हुई थी। सफाई कर्मी का भुगतान संवेदक की मिलीभगत से किया जा रहा है। पर्याप्त शिक्षक व कमरा मौजूद है बावजूद एक ही कमरे में दो कक्षाएं संचालित की जा रही है। कम्पोजिट ग्रांट की राशि का बिल बाउचर नहीं दिखाया गया। जिससे स्पष्ट हो रहा है कि राशि का गबन कर लिया गया है। डीईओ ने निर्देश देते हुए कहा कि यदि स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। तब उस परिस्थिति में प्रभारी एचएम को निलंबत कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें