ईसा मसीह के त्याग, बलिदान व सेवा धर्म को याद किया
रविवार को मिल्की गांव में ईस्टर मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभु यीशु के बलिदान को याद किया गया। बच्चों ने गीत-संगीत के माध्यम से कार्यक्रम में भाग लिया और उन्हें कॉपी व कलम देकर...

फोटो संख्या-18, कैप्सन- रविवार को मिल्की गांव में आयोजित ईस्टर मिलन समारोह में उपस्थित बच्चे और अतिथि। चौसा। रविवार को प्रखण्ड के चुन्नी पंचायत के मिल्की गांव के महादलित बस्ती में ईस्टर मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष में प्रभु ईसा मसीह के त्याग, बलिदान व सेवा धर्म को याद किया गया। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से प्रभु यीशु के संदेशों पर प्रकाश डाला गया। बच्चों की शानदार प्रस्तुति के बाद उन्हें कॉपी और कलम प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में चुन्नी पंचायत के सरपंच वीर बहादुर सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन धर्मेंद्र कुमार राम ने किया। कार्यक्रम में राजेश जॉन, दिनेश राजभर, महेश प्रसाद एवं जितेंद्र सिंह सहित कई अन्य लोग व बच्चे मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।