स्कूल-कॉलेजों में 15 से 21 जनवरी तक मनेगा भूकंप सुरक्षा सप्ताह
भूकंप एक गंभीर आपदा है, जिससे बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है। प्रशासन ने 15 से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाने का निर्देश दिया है। इसके तहत सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित होंगे,...
युवा के लिए ------------ केसठ। भूकंप एक गंभीर आपदा है। इससे बचाव और जानमाल को होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक होना जरूरी है। इसको ले प्रशासी पदाधिकारी शाहजहा ने पत्र जारी कर 15 से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को दिया है। इसके तहत जिले के सरकारी स्कूलों व कॉलेजों में विद्यार्थियों के बीच भूकंप सुरक्षा सप्ताह को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भूकंप सुरक्षा सप्ताह में जन जागरूकता, गोष्ठी, मॉक ड्रिल, लेखन व प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं, भूकंप सुरक्षा सप्ताह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों का फोटो एसएसएबिहार जीमेल पर 10 फरवरी तक भेजने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।